सर्वाइवर सीरीज 2017 बस आ ही गया, लेकिन इसके साथ ही शुरू हुई वो उम्मीद जिसके आधार पर हम इस शो पर कुछ बेहद ही कमाल के मैचेज़ की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि ये वही शो है, जिसने हमें पहले कई बार निराश भी किया है। आज हम बात करते हैं ऐसे ही 5 पलों की जो कि इस शो के सबसे बेकार पल रहे।
#5 डैनियल ब्रायन की जगह आए बिग शो (सर्वाइवर सीरीज 2013)
2013 में डैनियल ब्रायन का करियर अच्छी ऊँचाइयों पर था और उसकी वजह से सब ये उम्मीद कर रहे थे कि हम उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज पर चैंपियनशिप मैच में देखेंगे, लेकिन इसके उलट हमें देखने को मिला बिग शो बनाम रैंडी ऑर्टन। इस मैच में डैनियल ब्रायन की उम्मीद इसलिए भी थी क्योंकि इस मैच से पहले हमने ट्रिपल एच और अथॉरिटी द्वारा उनके सपने को समाप्त करने की कोशिश देखी थी, जिसने लोगों को उत्साहित कर दिया था कि वो अपना मैच वापस पाएं लेकिन बाद में उन्होंने बिग शो को देखकर, अपना विरोध भी प्रकट कर दिया था।
#4 दो बार हुई दोइंक की एंट्री(सर्वाइवर सीरीज 1993 और 94)
दोइंक नामक जोकर की एंट्री असल में भुलाई जा चुकी थी लेकिन आखिरकार WWE ने उसे दोबारा उन्हें बुला लिया। पहले तो WWE ने सर्वाइवर सीरीज़ 1993 में बुश वेकर्स और मैन ऑन अ मिशन को दोइंक के मास्क में बैम बैम बिगेलौ, हेडश्रींकर्स और बस्तीन बूगर से भिड़वा दिया और जब इस साल उन्हें अच्छा नहीं लगा तो अगले साल रॉयल फैमिली में जैरी लॉलर और उनकी टीम से भिड़वा दिया, पर नतीजा वही ढाक के तीन पात।
#3 व्लादिमीर कोज़लोव ने सर्वाइवर सीरीज 2008 का मेन इवेंट खराब कर दिया
जब तक WWE ये समझ पाती कि व्लादिमीर रैसलिंग नहीं कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनका ट्रिपल एच के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच एकदम बेकार रहा और हंटर के द्वारा प्रयास किए जाने के बावजूद उसका अंत और निर्णय कुछ खास नहीं आया। आखिरकार ये एक ऐसा मैच साबित हुआ जिसको सर्वाइवर सीरीज का सबसे बेकार मैच कहा जा सकता है।
#2 गोब्लेडी गूकर (सर्वाइवर सीरीज 1990)
सर्वाइवर सीरीज 1990 से पहले लोगों के बीच ये उत्सुकता जगाई गई कि इस शो पर कुछ कमाल होने वाला है, और लोगों ने अपनी सांसें थामे उस पल का इंतज़ार भी किया लेकिन जब सर्वाइवर सीरीज आई तो असल में रिंग के किनारे एक बड़ा सा अंडा था और उससे भी ज़्यादा हास्यापद तो तब हुआ जब उसमें से एक इंसान टर्की के भेष में बाहर आया।
#1 मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब(सर्वाइवर सीरीज 1997)
इस मैच के समय तक ब्रेट ने ये एलान कर दिया था कि वो WCW का हिस्सा बनने वाले हैं, और इसके साथ ही वो शॉन के हाथों टाइटल नहीं हारेंगे, तो WWE और विंस ने एक कमाल का पैंतरा अपनाया और इस मैच में एक समय ऐसा भी आया जब शॉन ने ब्रेट को उनके ही शार्पशूटर में बांध दिया था, लेकिन इसका नतीजा क्या निकला? विंस ने जैसे ही शॉन को इस हाल में देखा और ब्रेट ने तब तक टैप भी नहीं किया था, लेकिन उन्होंने घण्टी बजवा दी, जिसकी वजह से ब्रेट अपना टाइटल हार गए और ये आजतक सर्वाइवर सीरीज की सबसे कड़वी और बुरी यादों में से एक है। लेखक: आकाश, अनुवादक: अमित शुक्ला