#1 मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब(सर्वाइवर सीरीज 1997)
Ad
इस मैच के समय तक ब्रेट ने ये एलान कर दिया था कि वो WCW का हिस्सा बनने वाले हैं, और इसके साथ ही वो शॉन के हाथों टाइटल नहीं हारेंगे, तो WWE और विंस ने एक कमाल का पैंतरा अपनाया और इस मैच में एक समय ऐसा भी आया जब शॉन ने ब्रेट को उनके ही शार्पशूटर में बांध दिया था, लेकिन इसका नतीजा क्या निकला? विंस ने जैसे ही शॉन को इस हाल में देखा और ब्रेट ने तब तक टैप भी नहीं किया था, लेकिन उन्होंने घण्टी बजवा दी, जिसकी वजह से ब्रेट अपना टाइटल हार गए और ये आजतक सर्वाइवर सीरीज की सबसे कड़वी और बुरी यादों में से एक है। लेखक: आकाश, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor