WWE ड्राफ्ट के 5 सबसे ख़राब पल

kalisto1-1469003489-800

स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट आयोजित किया गया और अब ये बात एक दिन पुरानी भी हो चुकी है। WWE अब ब्रैंड स्प्लिट के युग में आ चुका है और RAW के साथ-साथ अब स्मैकडाउन भी फैन्स के लिए लाइव आएगी। ड्राफ्ट के दौरान कई बेहतरीन पल आये लेकिन कुछ ऐसे ही लम्हों का सामना करना पड़ा जिन्हें भुलाना ही अच्छा रहेगा। वैसे भी चीज़ें हमेशा सही नहीं होती हैं और WWE को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराना भी गलत है। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही 5 लम्हों पर जो ड्राफ्ट के दौरान नहीं होने चाहिए थे: # स्मैकडाउन में कलिस्टो लूचा ड्रैगन्स के टूटने की सम्भावना तो थी लेकिन कलिस्टो का स्मैकडाउन में जाना किसी को समझ नहीं आया। नए क्रूजरवेट डिवीज़न को देखते हुए ये लग रहा था कि कलिस्टो रॉ में ही रहेंगे लेकिन उन्हें स्मैकडाउन में भेजकर WWE ने एक तरह से उनके करियर में रुकावटें डाल दी है। #एंजो और कैस से कार्मेला का अलगाव enzo-cass-carmella-1469003542-800 जब से एंजो और कैस ने डेब्यू किया है तभी कार्मेला के भविष्य के बारे में बातें हो रही थी। NXT में कार्मेला इनके साथ ही आती थी लेकिन इसके रॉ में आने के बाद वो पीछे छूट गईं। अब जबकि एंजो और कैस को रॉ में ड्राफ्ट किया गया और कार्मेला को स्मैकडाउन में, तो ऐसा लग रहा है कि अब कार्मेला के पास ज्यादा मौके होंगे खुद की पहचान बनाने की लेकिन उनका साथ देने के लिए अब कोई नहीं है। #वायट फैमिली का अलगाव braun-strowman-1469003574-800 ड्राफ्ट के दौरान ब्रे वायट को एरिक रोवन और ब्रोन स्ट्रोमन से अलग कर दिया गया। सबको अलग-अलग चुना गया। ल्युक हार्पर को चोटिल होने के कारण ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया। अब इनके अलग होने के कारण ब्रोन स्ट्रोमन को पहली बार अकेले लड़ते हुए देखा जा सकेगा, जब वायट फैमिली उनके साथ नहीं होगी। लेकिन क्या WWE का ये फैसला सही है या एक और भीमकाय रेसलर बर्बाद कर दिया जाएगा? # ईवा मारी का स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होना 24_eva_03032014jr_263b-1469003672-800 ईवा मारी काफी मेहनती रेसलर हैं लेकिन WWE ने उन्हें NXT के लिए बुलाया और अब ड्राफ्ट के दौरान स्मैकडाउन में भेज दिया। इस कारण से ईवा के ऊपर काफी दबाव आ गया होगा। NXT के महिला डिवीज़न के ऊपर ड्राफ्ट के दौरान काफी प्रभाव पड़ा है और अब मेन रोस्टर के फैन्स के सामने ईवा मारी को ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। #सिजेरो cesaro-section-1469003721-800 ड्राफ्ट में सिजेरो को रॉ में चुना गया लेकिन शुरुआती सुपरस्टारों में उनका नाम कहीं नहीं था। ड्राफ्ट के बाद सिजेरो ने बैकस्टेज इंटरव्यू देकर अपनी निराशा साफ़ तौर पर ज़ाहिर की। सिजेरो को ड्राफ्ट के छठे राउंड में चुना गया। पिछले कई महीनों से सिजेरो काफी मेहनत कर रहे थे और ये उनके प्रदर्शन में भी झलक रहा था। सिजेरो ने अपनी निराशा जताते हुए कहा कि सारा फोकस सुपरस्टारों पर होना चाहिए, न कि मिक फोली या स्टेफनी मैकमैन पर। उनका इंटरव्यू काफी विरोधाभास वाला था लेकिन उनका कहना कि उन्हें इतने देर से क्यों चुना गया, गलत नहीं था।