Ad
जब से एंजो और कैस ने डेब्यू किया है तभी कार्मेला के भविष्य के बारे में बातें हो रही थी। NXT में कार्मेला इनके साथ ही आती थी लेकिन इसके रॉ में आने के बाद वो पीछे छूट गईं। अब जबकि एंजो और कैस को रॉ में ड्राफ्ट किया गया और कार्मेला को स्मैकडाउन में, तो ऐसा लग रहा है कि अब कार्मेला के पास ज्यादा मौके होंगे खुद की पहचान बनाने की लेकिन उनका साथ देने के लिए अब कोई नहीं है।
Edited by Staff Editor