Ad
ड्राफ्ट में सिजेरो को रॉ में चुना गया लेकिन शुरुआती सुपरस्टारों में उनका नाम कहीं नहीं था। ड्राफ्ट के बाद सिजेरो ने बैकस्टेज इंटरव्यू देकर अपनी निराशा साफ़ तौर पर ज़ाहिर की। सिजेरो को ड्राफ्ट के छठे राउंड में चुना गया। पिछले कई महीनों से सिजेरो काफी मेहनत कर रहे थे और ये उनके प्रदर्शन में भी झलक रहा था। सिजेरो ने अपनी निराशा जताते हुए कहा कि सारा फोकस सुपरस्टारों पर होना चाहिए, न कि मिक फोली या स्टेफनी मैकमैन पर। उनका इंटरव्यू काफी विरोधाभास वाला था लेकिन उनका कहना कि उन्हें इतने देर से क्यों चुना गया, गलत नहीं था।
Edited by Staff Editor