जिन्दर महल बनाम रैंडी ऑर्टन - बैटलग्राउंड
जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन से बैकलैश 2017 में WWE चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद अगले कुछ महीनों तक दोनों के बीच गर्मागर्मी बनी रही। इसी कड़ी में ऑर्टन ने महल को बैटलग्राउंड के लिए कोई भी मुकाबला चुनने की चुनौती दी। जिस पर महल ने पंजाबी प्रिजन मैच को चुना। यह मुकाबला दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और द ग्रेट खली की मौजूदगी के बावजूद WWE इसके सभी हिस्सों को आकर्षक और रोमांचक बनाने में कामयाब नहीं हो पाया।
Edited by Staff Editor