रॉयल रंबल मैच - द रॉयल रंबल
यह एक ऐसा इवेंट साबित हुआ जिसे भूलने में WWE यूनिवर्स ने ज्यादा समय नहीं लिया। इस मुकाबले का सबसे बड़ा सरप्राइज नंबर 10 पर टाय डिलिंजर का आना रहा। इसी में आश्चर्यजनक तरीके से रेंस ने अंडरटेकर को एलिमिनेट कर दिया था जो किसी के समझ में नहीं आया। ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मुकाबला जारी रहा लेकिन इसमें लैसनर उस समय एक मजाक ही साबित हुए जब पहले से ही यह लगने लगा कि इस मुकाबले को तो रैंडी ऑर्टन जीतने जा रहे हैं। रंबल के शुरू होने से पहले तो ऑर्टन रैसलमेनिया के कार्ड पर भी नजर नहीं आ रहे थे लेकिन आखिर में इस सबसे बड़े स्टेज पर वायट के साथ उनका मुकाबला साल 2017 की एक और बड़ी निराशा साबित हुआ।
Edited by Staff Editor