अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस - रैसलमेनिया 33
इस साल का सबसे बड़ा इवेंट ही दर्शकों के लिए सबसे बड़ी निराशा साबित हुआ। रेंस ने इससे पहले अंडरटेकर को रॉयल रंबल में एलिमिनेट किया था और उसी से इस मुकाबले की नींव पड़ी थी। उम्मीद थी कि इस बार WWE का ये डैडमैन रेंस पर भारी पड़ेगा लेकिन ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिखाई दिया। बहरहाल जब अंडरटेकर ने हार के बाद एरीना को छोड़ा तो रिंग में खड़े रेंस WWE यूनिवर्स के द्वारा सबसे ज्यादा नफरत पाने वाले रैसलर बन चुके थे। ऐसे में उनका हील टर्न लेना सबसे ज्यादा सही कदम साबित होता। WWE अंडरटेकर के द्वारा बनाए गए इस माहौल का फायदा नहीं उठा पायी और इसने अंडरटेकर के योगदान को व्यर्थ साबित कर दिया।
लेखक - फिलिपा मर्री, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor