WWE के इतिहास में 5 सबसे खराब रिटायरमेंट मैच

प्रोफेशनल रैसलिंग एक बड़ा ही अद्भुत बिज़नस है, जिसमें रैसलर्स अपनी सेहत और सलामती को दांव पर रखकर मैचेज़ लड़ते हैं। एक लंबे समय तक अच्छे मैचेज़ लड़ने के बाद आता है वो पल जब उन्हें इसे अलविदा कहना पड़ता है। ये एक भावुक पल होता है, ना सिर्फ उस रैसलर के लिए बल्कि फैंस के लिए भी क्योंकि वो कहीं ना कहीं उस रैसलर से जुड़ चुके होते हैं। शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर और अंडरटेकर के रिटायरमेंट मैच कमाल थे, लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रहती है। आज हम बताने वाले हैं ऐसे ही 5 मैचेज़ के बारे में जहां रिटायरमेंट उतना अच्छा नहीं रहा। #5 रिक के रिटायरमेंट मैचेज़ 72c29-1512052479-500 जब विंस ने ये कहा कि अगर रिक फ्लेयर अपना कोई भी मैच हारते हैं तो उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। इसके तुरंत बाद पूरा WWE यूनिवर्स उनके साथ हो गया। इसके बाद तो वो हर रैसलर से जीतते रहे, और इसका अंत हुआ शॉन माइकल्स संग हुए एक रैसलमेनिया मैच में। इस सब के बीच में हुई लड़ाई इतनी संभावित थी कि लोगों को इसमें कोई मज़ा नहीं आ रहा था। #4 ट्रिपल एच बनाम गोल्डबर्ग - टाइटल बनाम करियर c2439-1512052534-500 वेंजेन्स 2003 पर हुए मैच के दौरान उन दोनो ने अच्छी फाइट की थी। यहां ये बताना जरूरी है कि इस मैच के लिए बिल्डअप बहुत ही आसान था, क्योंकि उस साल एलिमिनेशन चेम्बर पर ट्रिपल एच ने अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन कर ली थी। इसके बाद ये तो तय था कि कम्पनी अपने सबसे पावरफुल रैसलर को इतनी जल्दी तो नहीं जाने देगी और हुआ भी वही। #3 हल्क हॉगन बनाम बिली किडमैन 21563-1512052561-500 WCW के 2000 वाले दौर में इन दोनों के बीच एक मैच हुआ था जिसकी शर्त ये थी कि अगर किडमैन ये मैच जीत जाते हैं तो वो टाइटल के लिए लड़ेंगे जबकि हारने पर हल्क रिटायर हो जाएंगे। इस मैच को उस साल ग्रेट अमेरिकन बैश पर रखा गया था। ये सोचना भी बेमानी है कि किडमैन हलक्स्टर जैसे लैजेंड को रिटायर कर सकेंगे, तो आखिरकार ये मैच हुआ ही क्यों था? #2 हल्क हॉगन बनाम कैविन नैश b97b1-1512052584-500 बिली किडमैन संग लड़ने से 1 साल पहले हॉगन ने कैविन नैश के साथ इसी किस्म के एक मैच में अपने जौहर दिखाए थे। इस मैच का नियम ये था कि जो भी ये मैच हारेगा वो रिटायर हो जाएगा और विजेता को वर्ल्ड चैंपियनशिप मिल जाएगी। इस मैच को आखिर हॉगन ने जीता और सबसे मज़ाकिया बात ये थी कि महज 1 महीने के अंदर नैश एक्टिव रॉस्टर पर थे। #1 द रॉक बनाम मैनकाइंड 50922-1512052404-500 इस मैच के दो रैसलर्स, रॉक और मैनकाइंड असल में एक दूसरे का WWE संग एम्प्लॉयमेंट खत्म करने के लिए लड़ रहे थे। इसके लिए उन्हें बस एक गुलाबी रंग के कपड़े को अपनी मुट्ठी में करना था जिसके साथ ही दूसरे रैसलर का एम्प्लॉयमेंट WWE संग खत्म हो जाएगा। इस मैच से जुड़ी सबसे ज़्यादा हास्यापद बात ये थी कि इस मैच को लेकर कोई उत्साहित नहीं था, एक तो कारण ये था कि हर कोई जानता था कि रॉक ये मैच नहीं हारेंगे, और दूसरा ये कि इस मैच के महज कुछ वक्त बाद ही मैनकाइंड WWE के साथ दोबारा काम कर रहे थे। लेखक: आकाश चिलाँकि, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications