वेंजेन्स 2003 पर हुए मैच के दौरान उन दोनो ने अच्छी फाइट की थी। यहां ये बताना जरूरी है कि इस मैच के लिए बिल्डअप बहुत ही आसान था, क्योंकि उस साल एलिमिनेशन चेम्बर पर ट्रिपल एच ने अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन कर ली थी। इसके बाद ये तो तय था कि कम्पनी अपने सबसे पावरफुल रैसलर को इतनी जल्दी तो नहीं जाने देगी और हुआ भी वही।
Edited by Staff Editor