WCW इतिहास की 5 सबसे ख़राब स्टोरीलाइन

90 के दशक के मध्य में WCW ने हमें प्रो रैसलिंग के सबसे रोमांचक और शानदार पलों में से कुछ पल दिए थे। लेजेंड्री NWA की स्टोरीलाइन से स्टिंग का अपने क्रो वर्जन में आ जाने तक, WCW ने हमें उस एरा के सबसे यादगार पल दिए हैं। इसी के बाद WWE ने ऐटिटूड एरा में प्रवेश किया और हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि 90 के दशक के अंत में आये बूम ने इस बिज़नेस को हमेशा के लिए बदल दिया। हालांकि WCW के आखिरी सालों खास कर विंस रूसो की नियुक्ति के बाद से उनकी स्टोरीलाइन की क्वालिटी में गिरावट आयी लेकिन साथ ही प्री NWO एरा में भी हमें WCW की कुछ बेहद घटिया स्टोरीलाइन दिखाई दी थी और इसीलिए हम इस एरा की हर एक बेकार और निराशाजनक स्टोरीलाइन के लिए रूसो पर ही दोष नहीं लगा सकते। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ बेहद निराशाजनक और घटिया स्टोरीलाइन के बारे में बात करेंगे जिसने इस बिज़नेस का जरा भी भला नहीं किया।

Ad

5: 'लास्ट कॉल' स्कॉट हॉल
youtube-cover
Ad

लोग अक्सर यह कहते हैं कि सबसे अच्छा गिमिक वही होता है जिसमें कुछ सच्चाई का आभास भी हो लेकिन इस मामले में यह बात पूरी तरह से नदारद थी। यह गिमिक नब्बे के दशक के आखिर में स्कॉट हॉल के हिस्से में आया था। स्कॉट हॉल की एलकोहल के आदी होने के बारे में सब जानते हैं और इस समय विशेष पर वो एलकोहल से संबंधित गंभीर परेशानियों में घिरे थे। साल 1998 और 99 के दौरान स्कॉट हॉल कई बार नशे की हालत और ख़राब व्यवहार के कारण गिरफ्तार हुए। एक समय तो हॉल की पत्नी डेना ने तो सार्वजानिक रूप से कंपनी से इस मामले में मदद की अपील तक कर दी थी। तो आख़िरकार WCW ने स्कॉट हॉल के इस एलकोहल मुद्दे पर क्या फैसला लिया ? उन्हें रिहैब सेंटर में भेजने की बजाए उन्होंने उनकी इस बात का प्रयोग एक गिमिक के लिए किया जहां स्कॉट हॉल एक शराबी रैसलर में बदल गए। कई मौकों पर वो एक बियर पीने के लिए ही रिंग से बाहर निकल जाते थे। यहां तक कि एक बार तो एरिक बिशप उनसे बात करने के लिए रिंग से बाहर चले आये थे और स्कॉट ने इसका जवाब उनके ऊपर उल्टियां करके दिया था। इस हास्यादपद और बेकार स्टोरीलाइन के लिए अच्छा खासा भुगतान किया था। हॉल को इसके बाद टेलीविजन से उस पूरे साल बाहर रखा गया। उनकी इस अनुपस्थिति के लिए कभी भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। यह स्टोरीलाइन न सिर्फ हास्यादपद और बेतुकी थी, बल्कि असंवेदनशील भी थी। 4: रिक फ्लेयर दिमाग के हॉस्पिटल में पहुंच गए थे share-1492847702-800 रिक फ्लेयर अब तक के सबसे महान प्रो रैसलरों में से एक हैं। इस 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने लगभग हर उस जगह टाइटल जीता जहां उन्होंने मुकाबला किया। इसके बावजूद फ्लेयर को WCW में हमेशा ही एक अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिली, खासतौर से बिशप एरा के दौरान। जब रिक फ्लेयर 1999 में ऑन स्क्रीन WCW प्रेसिडेंड के रूप में काम कर रहे थे, वे बेहद बकवास कहीं जा सकने वाली एक स्टोरीलाइन में शामिल रहे। इसमें उन्हें फ्लोरिडा के पागलखाने में बंद दिखाया गया था। हमने उन्हें पागलों के बीच अजीब अजीब बेहूदा हरकतें करते देखा। एक मौके पर हमने स्कॉट हॉल को भी फ्लेयर के साथ पागलखाने में पाया। पिछले लगभग एक महीने से हॉल WCW टीवी पर भी नहीं दिखाई दे रहे रहे और उनकी पागलखाने में मौजूदगी का आज तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

youtube-cover
Ad
3: ओकलाहोमा oklahoma-1492847666-800

ओकलाहोमा की स्टोरीलाइन प्रो रैसलिंग के इतिहास की सबसे बेस्वाद और घटिया स्टोरीलाइन में से एक है। यह करैक्टर विंस रूसो और ईडी फेरेरा की दिमाग का उपज थी और इसे WCW से WWF में जाने के थोड़े ही दिनों बाद टीवी पर ले आया गया था। यह कैरेक्टर WWE लैजेंड और फैंस के फेवरेट जिम रॉस का जेआर बेल के ऊपर किया गया एक बेहूदा और बकवास मजाक का था। यह कैरक्टर खुद फेरेरा के द्वारा ही निभाया गया था जो अपने आप में ही एक तरीके का मजाक था क्योंकि फेरेरा रैसलर ही नहीं थे। यह क्यों एक कारन या समस्या था ? क्योंकि एक समय ओकलाहोमा अब हॉल ऑफ़ फेम बन चुके मेडुसा को हराकर WCW क्रूजवेट टाइटल तक जीत चुके थे। ज्यादातर फैंस ने इस कैरक्टर को नापसंद किया और जिम कॉर्नेट ने तो इस प्रकरण की वजह से ईडी फेरेरा से लगभग झगड़ा तक कर लिया था।

youtube-cover
Ad
2: रोबोकॉप stong-robocop-1492847785-800

यह बिलकुल सच है। नब्बे के दशक के शुरुआती दिनों में रोबोकॉप खुद ही WCW की स्टोरीलाइन में उपस्थित था। 19 मई 1990 को, WCW ने अपना पहला और एकमात्र कैपिटल कॉम्बैट आयोजित किया। रोबोकॉप 2 को प्रमोट करने के लिए वॉशिंगटन डीसी में द रिटर्न ऑफ़ रोबोकॉप पीपीवी का आयोजन किया गया था। शो के दौरान, रोबोकॉप ने एक विजयी और निर्णायक भूमिका निभाते हुए, स्टिंग को द फोर हॉर्समेन के चंगुल से बचाने में मदद की थी। हॉर्समेन ने स्टिंग को रिंग के किनारे, एक कैज में बंद कर दिया था और तब हमने रोबोकॉप को धीरे धीरे चलकर आते और स्टिंग को कैज से आजाद कराते देखा। इस सैगमेंट में क्या सबसे बकवास था ? स्टिंग को रोबोकॉप की जरूरत पड़ना या अर्न एनडरसन जैसे शक्तिशाली रैसलर का रोबोकॉप से डरना ?

youtube-cover
Ad
1: डेविड आरक्यूट - डब्ल्यूसीडब्ल्यू चैंपियन arquette-1492848625-800

WCW ने अपने बुकर विंस रूसो को साल 2000 में वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल से नवाजा था लेकिन इसी साल की शुरुआत में उन्होंने सोने की यह बड़ी बेल्ट डेविड आरक्यूट के कन्धों पर भी सजा दी थी। आरक्यूट केवल एक कम अनुभवी एक्टर थे जिन्हें सिर्फ "रेडी टू रंबल" मूवी को प्रमोट करने के लिए चैंपियन बना दिया गया था। डेविड आरक्यूट 10 अप्रैल 2000 को पहली बार रिंग में WCW थंडर के एपिसोड में नजर आये थे जहां वे एरिक बिशप और न्यू ब्लड का सामना करने के लिए बैरिकेड पर चढ़ गए थे। उसी के कुछ दिन बाद 24 अप्रैल को हुए एक सिंगल मैच में एरिक बिशप को हराने के बाद उन्होंने निट्रो के अगले ही एपिसोड में एरिक और WCW चैंपियन जेफ जेरेट से मुकाबला करने के लिए उन्होंने डीडीपी के साथ मिलकर एक टीम बना ली। मैच की सबसे अजीबोगरीब शर्त यह थी कि हारने वाला जीतने वाले को चैंपियन का ताज पहनायेगा। कहने की जरूरत नहीं है कि आरक्यूट ने बिशप को हराकर टाइटल जीत लिया। आरक्यूट ने लगभग 12 दिनों तक इस टाइटल को अपने पास रखा लेकिन इसने WCW को कोई फायदा नहीं पहुंचाया बल्कि इसने टाइटल की प्रतिष्ठा को और कम ही किया।

youtube-cover
Ad
लेखक - प्रत्यय घोष, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications