Ad
यह बिलकुल सच है। नब्बे के दशक के शुरुआती दिनों में रोबोकॉप खुद ही WCW की स्टोरीलाइन में उपस्थित था। 19 मई 1990 को, WCW ने अपना पहला और एकमात्र कैपिटल कॉम्बैट आयोजित किया। रोबोकॉप 2 को प्रमोट करने के लिए वॉशिंगटन डीसी में द रिटर्न ऑफ़ रोबोकॉप पीपीवी का आयोजन किया गया था। शो के दौरान, रोबोकॉप ने एक विजयी और निर्णायक भूमिका निभाते हुए, स्टिंग को द फोर हॉर्समेन के चंगुल से बचाने में मदद की थी। हॉर्समेन ने स्टिंग को रिंग के किनारे, एक कैज में बंद कर दिया था और तब हमने रोबोकॉप को धीरे धीरे चलकर आते और स्टिंग को कैज से आजाद कराते देखा। इस सैगमेंट में क्या सबसे बकवास था ? स्टिंग को रोबोकॉप की जरूरत पड़ना या अर्न एनडरसन जैसे शक्तिशाली रैसलर का रोबोकॉप से डरना ?
Edited by Staff Editor