WCW ने अपने बुकर विंस रूसो को साल 2000 में वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल से नवाजा था लेकिन इसी साल की शुरुआत में उन्होंने सोने की यह बड़ी बेल्ट डेविड आरक्यूट के कन्धों पर भी सजा दी थी। आरक्यूट केवल एक कम अनुभवी एक्टर थे जिन्हें सिर्फ "रेडी टू रंबल" मूवी को प्रमोट करने के लिए चैंपियन बना दिया गया था। डेविड आरक्यूट 10 अप्रैल 2000 को पहली बार रिंग में WCW थंडर के एपिसोड में नजर आये थे जहां वे एरिक बिशप और न्यू ब्लड का सामना करने के लिए बैरिकेड पर चढ़ गए थे। उसी के कुछ दिन बाद 24 अप्रैल को हुए एक सिंगल मैच में एरिक बिशप को हराने के बाद उन्होंने निट्रो के अगले ही एपिसोड में एरिक और WCW चैंपियन जेफ जेरेट से मुकाबला करने के लिए उन्होंने डीडीपी के साथ मिलकर एक टीम बना ली। मैच की सबसे अजीबोगरीब शर्त यह थी कि हारने वाला जीतने वाले को चैंपियन का ताज पहनायेगा। कहने की जरूरत नहीं है कि आरक्यूट ने बिशप को हराकर टाइटल जीत लिया। आरक्यूट ने लगभग 12 दिनों तक इस टाइटल को अपने पास रखा लेकिन इसने WCW को कोई फायदा नहीं पहुंचाया बल्कि इसने टाइटल की प्रतिष्ठा को और कम ही किया।