WWE Money In The Bank 2016 की 5 ख़राब बातें

018_mitb_06192016rf_152-376c6764b8e2f215c9bcee1e1d438bc8-1466396503-800

साल 2016 का MITB खत्म हो चुका है और WWE की ओर से ये कमाल का शो था। इस शो में WWE ने संख्या से ज्यादा ज़ोर गुणों पर दिया और इससे किसी को निराशा नहीं हुई। इससे समरस्लैम के लिए रास्ता बन गया है। हालांकि शो अच्छा था, लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। हालांकि इस शो की सभी बातों को ख़राब कहना सही नहीं होगा, लेकिन कुछ बातें हैं जो इससे भी ज्यादा अच्छी हो सकती थी। ये रहे WWE MITB की 5 ख़राब बातें: #1 प्रीशो टैग टीम मैचेस ये बुरा क्यों हैं: गोल्डन ट्रुथ के खिलाफ मैच के दौरान टायलर ब्रीज़ और फैन्डैंगो को बड़ा जोकर दिखाया गया था। सन टैन वाली बात मजेदार थी, लेकिन इससे दोनों स्टार्स का स्तर नीचे गिरा। वहीँ पर दूसरी ओर डडली बोयज़ की जीत होनी चाहिए थी। इस मोमेंटम से लुचा ड्रैगन्स को कोई फायदा नहीं हो रहा है। लेकिन वहीँ डडली बोयज़ इस जीत के साथ ऐजो और कैस के साथ फिउड करेंगे, जैसे कि पहले इसके बारे में योजना बनाई गयी थी। इसलिए इसतरह की टैग टीम की योजना बनाकर, इसपर अमल न करना सही नहीं है। ये अच्छा क्यों हैं: टाइलर ब्रीज़ को कुछ ठोस दिया जाता और लुचा ड्रैगन्स की जीत होती। #2 नताल्या बेकी लिंच पर टर्न हुई 142_mitb_06192016ej_1716-3f0b0b912196138b0caf152f69c88951-1-1466396618-800 क्या बुरा हुआ: नताल्या विमेंस डिवीजन की अच्छी बेबीफेस हैं। केवल इसलिए नहीं कि वें रिंग में अपने आप को किस तरह रखती है, बल्कि इसलिए भी कि वें अपने आपको रिंग के बाहर किस तरह रखती हैं। जिस तरह से वें सोशल मीडिया को संभालती हैं और जिस तरह से वें अपने आपको दिखाती हैं, उससे ये उम्मीद थी कि वें विमेंस डिवीज़न की फेस बने रहेंगी। लेकिन अभी जो टर्न हुआ है, उसकी शायद ज़रूरत नहीं थी। इस वजह से अब नताल्या को हील दिखने के लिए अपने आप को पूरी तरह से बदलने की ज़रूरत है, क्योंकि अगर वें बाहर से अच्छी रहेंगी तो कोई भी उन्हें बू नहीं करेगा। ये अच्छा क्यों हैं: टर्न के कारण बेकी लिंच की ओर ज्यादा सहानुभूति बढ़ी है। WWE उन्हें नया बेबीफेस बना सकती है और वहीँ शार्लेट और दाना ब्रूक अपने फिउड की ओर ध्यान दे सकती हैं। या फिर शाशा बैंक्स के खिलाफ नया फिउड आ सकता है। #3 फादर्स डे पर टाइटस ओ'नील ने अपने बच्चों के सामने टैप आउट किया titusaccolade-1466402473-800 क्या ख़राब हुआ: हैडलाइन में ही पूरी कहानी है। टाइटस ओ'नील को हाल ही में "फादर ऑफ़ द इयर" का पुरुस्कार दिया गया। फादर्स डे पर ही US चैंपियनशिप के लिए उन्होंने रुसेव से फिउड किया और मैच देखने उनके बच्चे आएं थे। उनके जीत से पुरे परिवार को ख़ुशी मिलती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके ऊपर से रुसेव ने टाइटस ओ'नील को उनके बच्चों के सामने कहा "सबसे बेकार पिता हो तुम।" उनके बच्चों के लिए ये ख़राब दिन था। हमे उनके लिए बुरा लगेगा। ये अच्छा क्यों हैं: इससे रुसेव को ढेर सारा ग़ुस्सा मिलेगा जिसकी उन्हें ज़रूरत है। शायद इससे उन्हें भविष्य में नए फिउड मिलेंगे। #4 जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच फिउड का अंत 202_mitb_06192016rf_2791-95011d0c2ff12b92803db80394b1f883-1466396561-800 क्या ख़राब था: ये बुरा इसलिए था, क्योंकि दोनों को इस मैच से सफलता मिली थी। दोनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छा फिउड था लेकिन उन्हें साफ़ तौर पर मैच देखना चाहता है। दर्शक यहाँ पर साफ़ जीत देखना चाहते थे, लेकिन WWE उनकी ये इच्छा पूरी नहीं की। WWE हमेशा ऐसा ही करती है। इसके अलावा सीना को भी अच्छी बुकिंग से कोई फायदा नहीं हुआ। क्या अच्छा था: एजे स्टाइल्स कंपनी के हील हैं और उन्होंने वही किया जो उन्हें करना चाहिए था। इससे आगे के कई विकल्प खुलेंगे। #5 डीन एम्ब्रोज़ का कैश इन ambrose_03-d59f45764b8f0c7ea265d8d737faa844-1466396600-800 क्या ख़राब था: सैथ रॉलिन्स पर कैश के डीन एम्ब्रोज़ ने रॉलिन्स से उनकी खास चीज़ राखी। रॉलिन्स ने भी ऐसा कुछ रेन्स में खिलाफ रैसलमेनिया में किया था। लेकिन रॉलॉन्स अभी भी हील हैं और डीन एक बेबीफेस हैं। जबतक WWE रॉलिन्स को फेस और डीन एम्ब्रोज़ को हील नहीं बनाती तब तक इस कैश इन का कोई फायदा नही होगा। अगर इन दोनों के बीच स्टोरीलाइन बनी आगे बढ़ाया जाये, तो इससे रेन्स का नुकसान जोग। वें अभी भी फेस हैं और रॉलिन्स के टर्न के बाद WWE की क्रिएटिव टीम के पास रेन्स को हील टर्न करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा। इसके साथ ही अब कैश इन करने की बात आनेवाले दो सालों तक तो नहीं होगा। क्या सही हुआ: कैश इन वाला लम्हा कमाल का था, डीन को इसका श्रेय देना चाहिये। इससे शील्ड ट्रिपल थ्रेट की भो संभवना जागी है। ऐसी बुकिंग समरस्लैम में अच्छी होगी। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications