साल 2016 का MITB खत्म हो चुका है और WWE की ओर से ये कमाल का शो था। इस शो में WWE ने संख्या से ज्यादा ज़ोर गुणों पर दिया और इससे किसी को निराशा नहीं हुई। इससे समरस्लैम के लिए रास्ता बन गया है। हालांकि शो अच्छा था, लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं।
हालांकि इस शो की सभी बातों को ख़राब कहना सही नहीं होगा, लेकिन कुछ बातें हैं जो इससे भी ज्यादा अच्छी हो सकती थी।
ये रहे WWE MITB की 5 ख़राब बातें:#1 प्रीशो टैग टीम मैचेसये बुरा क्यों हैं: गोल्डन ट्रुथ के खिलाफ मैच के दौरान टायलर ब्रीज़ और फैन्डैंगो को बड़ा जोकर दिखाया गया था। सन टैन वाली बात मजेदार थी, लेकिन इससे दोनों स्टार्स का स्तर नीचे गिरा।
वहीँ पर दूसरी ओर डडली बोयज़ की जीत होनी चाहिए थी। इस मोमेंटम से लुचा ड्रैगन्स को कोई फायदा नहीं हो रहा है। लेकिन वहीँ डडली बोयज़ इस जीत के साथ ऐजो और कैस के साथ फिउड करेंगे, जैसे कि पहले इसके बारे में योजना बनाई गयी थी।
इसलिए इसतरह की टैग टीम की योजना बनाकर, इसपर अमल न करना सही नहीं है।
ये अच्छा क्यों हैं: टाइलर ब्रीज़ को कुछ ठोस दिया जाता और लुचा ड्रैगन्स की जीत होती।