नताल्या विमेंस डिवीजन की अच्छी बेबीफेस हैं। केवल इसलिए नहीं कि वें रिंग में अपने आप को किस तरह रखती है, बल्कि इसलिए भी कि वें अपने आपको रिंग के बाहर किस तरह रखती हैं। जिस तरह से वें सोशल मीडिया को संभालती हैं और जिस तरह से वें अपने आपको दिखाती हैं, उससे ये उम्मीद थी कि वें विमेंस डिवीज़न की फेस बने रहेंगी। लेकिन अभी जो टर्न हुआ है, उसकी शायद ज़रूरत नहीं थी। इस वजह से अब नताल्या को हील दिखने के लिए अपने आप को पूरी तरह से बदलने की ज़रूरत है, क्योंकि अगर वें बाहर से अच्छी रहेंगी तो कोई भी उन्हें बू नहीं करेगा। ये अच्छा क्यों हैं: टर्न के कारण बेकी लिंच की ओर ज्यादा सहानुभूति बढ़ी है। WWE उन्हें नया बेबीफेस बना सकती है और वहीँ शार्लेट और दाना ब्रूक अपने फिउड की ओर ध्यान दे सकती हैं। या फिर शाशा बैंक्स के खिलाफ नया फिउड आ सकता है।