सैथ रॉलिन्स पर कैश के डीन एम्ब्रोज़ ने रॉलिन्स से उनकी खास चीज़ राखी। रॉलिन्स ने भी ऐसा कुछ रेन्स में खिलाफ रैसलमेनिया में किया था। लेकिन रॉलॉन्स अभी भी हील हैं और डीन एक बेबीफेस हैं। जबतक WWE रॉलिन्स को फेस और डीन एम्ब्रोज़ को हील नहीं बनाती तब तक इस कैश इन का कोई फायदा नही होगा। अगर इन दोनों के बीच स्टोरीलाइन बनी आगे बढ़ाया जाये, तो इससे रेन्स का नुकसान जोग। वें अभी भी फेस हैं और रॉलिन्स के टर्न के बाद WWE की क्रिएटिव टीम के पास रेन्स को हील टर्न करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा। इसके साथ ही अब कैश इन करने की बात आनेवाले दो सालों तक तो नहीं होगा। क्या सही हुआ: कैश इन वाला लम्हा कमाल का था, डीन को इसका श्रेय देना चाहिये। इससे शील्ड ट्रिपल थ्रेट की भो संभवना जागी है। ऐसी बुकिंग समरस्लैम में अच्छी होगी। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी