WWE चैंपियनशिप के लिए डैनियल ब्रॉयन ने रैंडी ऑर्टन को हराया (नाइट ऑफ चैंपियंस 2013)
साल 2013 में नाइट ऑफ चैंपियंस पर डैनियल ब्रॉयन ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की, लेकिन डैनियल की इस जीत पर कई लोगों का मानना था कि WWE ने समरस्लैम 2013 पर इस जीत का क्लू दे दिया था। कई मायनों में डैनियल का यहां जीतने का कोई मतलब नहीं था। डैनियल की यह जीत एक लंबी स्टोरीलाइन को हिस्सा का नहीं थी। लेखक: निकोलस, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor