अंडरटेकर vs ब्रॉक लैसनर - Wrestlemania 30
Ad
Ad
Wrestlemania 30 को हमेशा उस मोमेंट के लिए याद रखा जाएगा, जब ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत किया था। प्लान था कि इस मैच को प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक बनाया जा सके, लेकिन असल में ऐसा हो नहीं सका।
मैच के शुरुआती लम्हों में अंडरटेकर को चोट आई थी और मैच के बाद उन्हें जल्दबाज़ी में अस्पताल भी ले जाया गया। वहीं अंडरटेकर खुद भी कह चुके हैं कि चोट के कारण उनका आत्मविश्वास गिर गया था, अगर चोट ना आई होती तो मुकाबला उससे कहीं बेहतर साबित हो सकता था।
Edited by Aakanksha