WWE इतिहास के 5 सबसे बेकार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियंस

oiwuidd-1494941877-800

2003 में WWE ने गोल्ड बेल्ट वाली वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को WWE चैंपियनशिप की जगह अपना प्रीमियर टाइटल बेल्ट बना दिया था। ट्रिपल एच, बतिस्ता और अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार रैसलर्स ने इस चैंपियनशिप को जीतकर इस बेल्ट की लोकप्रियता और सफलता को नए मायने दिए। लेकिन गुज़रते सालों के साथ इस बेल्ट की सारी पॉपुलैरिटी कम होते गई और बेल्ट को पहले WWE टाइटल के साथ मिलाया गया, फिर उसे रिटायर कर दिया गया। WWE हैवीवेट चैंपियनशिप की असफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण था, कंपनी के पास अच्छे रैसलर्स की कमी होना, जो बेल्ट को होल्ड करने के काबिलयल रखें । बेल्ट को रिटायर करने के पहले ऐसे काफी रैसलर्स ने इस चैंपियनशिप को जीता, जो इसे डिज़र्व नहीं करते थे। आइये नज़र डालते हैं WWE के 5 सबसे कमजोर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियंस पर..


#5 एल्बर्टो डेल रियो

2011 में ऐज के साथ हुए फिउड में अगर डेल रियो चैंपियनशिप जीतने में असफल होते, तो शायद वे इस लिस्ट में नहीं होते। लेकिन WWE ने डेल रियो को स्मैकडाउन के टॉप स्टार बनाने के बाद चैंपियनशिप जिताया। डेल रियो के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में खेले गए सारे मुकाबले काफी बोरिंग थे और WWE ने उन्हें कैसे टीवी पर आने दिया, यह हमारी समझ के बाहर है। डेल रियो बेल्ट को लॉन्ग-टर्म होल्ड करने वाले आखिरी रैसलर थे और अंत में सीना से बेल्ट हारे थे।

#4 जैक स्वैगर

f6q0sh8-1494942045-800

जैक स्वैगर हालांकि एक अच्छे रैसलर थे, और उन्होंने समय-समय पर काफी सॉलिड मुकाबले भी खेले थे। लेकिन उनमें WWE हैवीवेट चैंपियनशिप जैसे बेल्ट को जीतने के लिए एक्स-फैक्टर की कमी थी। रैसलमेनिया 26 के बाद WWE ने स्वैगर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाया, लेकिन स्वैगर काफी सुस्त, बोरिंग रैसलर निकले, जिन्होंने कभी भी खुद को साबित नहीं किया। उन्होंने अंत में रे मिस्टीरियो से हारकर अपना बेल्ट गंवाया।

#3 डॉल्फ ज़िगलर

d6fzlad-1494942184-800

रैसलमानिया 29 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट की मदद से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले डॉल्फ ज़िगलर काफी मेहनत और लगन के बाद WWE के टॉप पर पहुंचने में कामयाब हुए थे। चैंपियन बनने के कुछ दिनों बाद ही वे कन्कशन का शिकार हो गए और बेल्ट के लिए अपने टाइटल डिफेंस में वे एल्बर्टो डेल रियो के हाथों एकतरफा मुकाबले में बुरी तरह हार गए।

#2 द ग्रेट खली

yptnrcw-1494942303-800

जब खली पहली बार रैसलिंग रिंग में उतरे थे, तो सभी को लगा था कि रैसलिंग में एक नए दानव का जन्म हो रहा है। लेकिन 7 फुट लम्बे खली के बारे में धीरे-धीरे पता चल गया कि वे ठीक से रैसलिंग नहीं कर सकते। WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर खली ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वे धीरे-धीरे बेकार होते गए और मैच दर मैच फैंस को एंटरटेन करने में नाकाम रहे और अंत में बतिस्ता से बेल्ट हार गए।

#1 रे मिस्टीरियो

mwn9ald-1494942397-800

काफी चोटों और आलोचकों के बावजूद रे मिस्टीरियो WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। वे इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, चैंपियन ऑफ़ द नाईट और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीतने में सफल रहे। लेकिन मिस्टीरियो जैसे छोटे और कमजोर रैसलर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाना थोड़ा चौंकाने वाला जरूर था। हालांकि मिस्टीरियो ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के लिए काफी एंटरटेनिंग मैच खेले।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications