#2 स्लॉथर का 1990/1991 के दौरान हील रन के बाद यूएस से माफी मांगना स्लॉथर 1990 के दौरान WWF में एक है के तौर पर वापस आए। कंपनी ने इन्हें एक पूर्व अमेरिकन मरीन की तरह पुश करना शुरू किया जो कि इराक से नफरत करता था। हालांकि रैसलमेनिया 7 में हल्क होगन के खिलाफ WWF चैंपियनशिप हारने के बाद और जनरल अदनान और कर्नल मुस्तफा के साथ मिलकर होगन और द अल्टीमेट वॉरियर के खिलाफ हैंडीकैप मैच हारने के बाद वह एक फेस रेसलर बन गए और फैन्स से माफी मांगने लगे।
Edited by Staff Editor