#1 साल 2012 में मिज़ का फेस टर्न द मिज़ स्मैकडाउन लाइव के सबसे अच्छे हील रैसलर में से एक थे। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने अंदर काफी बदलाव किया है और अपने आप को माइक पर सबसे अच्छा सुपरस्टार बना लिया है। फैंस पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को बू करना बेहद पसंद करते हैं। यह सोचना काफी अजीब है कि कोई द मिज़ जैसे सुपरस्टार को एक फेस रैसलर बनाना चाहेगा, लेकिन ऐसा हुआ था। द मिज़ मंडे नाईट रॉ में आए और आते ही उन्होंने मिक फोली सर्वाइवर सीरीज टीम को ज्वॉइन कर लिया जिसमें कोफी किंग्सटन, रैंडी ऑर्टन, केन और उनके लंबे समय के दुश्मन डेनियल ब्रायन भी थे। यहां तक कि 4 में से 3 रैसलर ऐसे थे जिनका सामना द मिज़ से कभी ना कभी हुआ था। WWE फैंस ने ज्यादा पसंद नहीं किया और कुछ सालों बाद में दोबारा से अपने किरदार में आ गए। लेखक- ग्रेग बुश अनुवादक- ईशान शर्मा