WWE में बहुत सी चैंपियनशिप मौजूद हैं लेकिन कंपनी कुछ एक सुपरस्टार्स को ही टाइटल के लिए रन देती है और कई बेहतरीन टैलेंटेड रैसलर इस कारण से पिछड़ जाते हैं क्योंकि उन्हें कंपनी रन नहीं देती। कई बार कंपनी किसी रैसलर को भी टाइटल रन दे देती है जैसे जिंदर महल जैसे अप्रत्याशित रैसलर को कंपनी काफी लंबा रन दे देती है लेकिन साशा बैंक्स जैसी बेहतरीन और टैलेंटेड रैसलर को चैंपियनशिप के लिए एक महीने से भी कम का रन दिया जाता है।
टाइटल रन लेना और ख़िताब जीतना हर किसी रैसलर की दिली ख्वाहिश होती है और हर रैसलर इस बात का इंतज़ार करता है कि कब उसे टाइटल रन मिलेगा। लेकिन मुराद सभी की ख्वाहिश पूरी नहीं की जा सकती है।
आइये नज़र डालते हैं उन 5 बेहतरीन टैलेंटेड रैसलरों पर जिन्हें 2019 में कम से कम एक टाइटल जरूर मिलना चाहिए-
#5) इलायस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
WWE में आने से पहले इलायस, NXT में एक बेहतरीन परफ़ॉर्मर थे लेकिन NXT में उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गये थे। इलायस को मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही एक अलग पहचान मिली है। इलायस के मैच देखना लोग पसंद करते हैं और उन्हें स्टोरीलाइन भी बेहतरीन मिलती रही हैं। इलायस एक बेहतरीन इन-रिंग परफ़ॉर्मर हैं। इलायस के पास वो सब कुछ है जो उन्हें एक चैंपियन बना सकता है।
कुछ समय पहले तक ये अफवाहें थीं की इलायस को रोमन रेंस और कुछ अन्य WWE सुपरस्टार्स के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन बाद में उन्हें बेल्ट नहीं दी गयी। हालांकि ये एक अच्छी बात है कि कंपनी को इलायस की क्षमताओं के बारे में पता है। कुल-मिलाकर यदि देखा जाए तो इलायस एक पूरी तरह से कम्पलीट रैसलर हैं और उनको इस साल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाना चाहिए।
Get all Wrestlemania 35 News in Hindi here