WrestleMania 33 के 5 मैच जिनकी नींव WWE Elimination Chamber 2017 में रखी गयी

bray-wyatt-vs.-randy-orton-1487049191-800

ऊपरी तौर पर बात करें तो WWE एलिमिनेशन चैम्बर 2017 एक मनोरंजक पे पर व्यू था, लेकिन ब्रैंड के विभाजन के बाद से जैसे स्मैकडाउन लाइव के पे पर व्यू रहे हैं उसके स्तर से ये नीचे था। लेकिन इसका उद्देश्य रैसलमेनिया 33 को ध्यान में रखते हुए नए फ्यूड और स्टोरीलाइन बनाने का था, जिसमें ये कामयाब रही। अप्रैल में होने वाले रैसलमेनिया के पहले एलिमिनेशन चैम्बर से कई स्टोरी की शुरुआत हुई है। ये रैसलमेनिया के पहले नीले ब्रैंड का आखिरी पे पर व्यू था। अगले दो महीनों में कुछ भी हो सकता है, लेकिन रैसलमेनिया तक अधिकतर मैचेस तैयार किये जा चुके हैं। एलिमिनेशन चैम्बर की रात को रैसलमेनिया में होने लायक कई मैचेस की नींव रखी गयी है।


#5 ब्रे वायट बनाम रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)

इस मैच की तैयारी रैसलमेनिया 33 के किये काफी समय से की जा रही थी और इसकी पुष्टि एलिमिनेशन चैम्बर पर की गयी। रॉयल रम्बल जीतने के बाद रैंडी ऑर्टन का सामना किसी से भी हो सकता है। अब जहां दोनों अपनी अपनी राह पर निकल चुके हैं तो उनकी कामयाबी उनके सिंगल रैंक से होगी। उनका मैच रैसलमेनिया का सबसे बड़ा मैच नहीं होगा, लेकिन वो एक बड़ा मैच ज़रूर होगा। वहीं अभी स्मैकडाउन में रैंडी ने ब्रे से लड़ने से इंकार कर दिया हालांकि उम्मीद है कि वो किसी भी पल अपना मन बदल सकते हैं। #4 अमेरिकन अल्फा बनाम द उसोज़ (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपिनशिप मैच) jason-jordan-vs.-jimmy-uso-1487049471-800 स्मैकडाउन लाइव के पास रॉ से ज्यादा टैग टीम्स हैं, लेकिन उनमें वो बात नहीं है जो रॉ के टैग टीम्स में है। इसका सबूत हमे एलिमिनेशन चैम्बर में हुए टैग टीम टरमोइल मैच में मिला जहां पर हर टीम आसानी से एलिमिनेट होते जा रही थी। केवल दो टैग टीम पर दर्शकों का ध्यान टिका रहा वो है द उसोज़ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस अमेरिकन अल्फा। इसे देखकर हमे चौंकने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि दोनों टीम, स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न को अपने कंधे पर आगे बढ़ा रही है। वहीं अमेरिकन अल्फा और द उसोज़ के बीच गहरी दुश्मनी शुरू नहीं हुई है और इसे शुरू करने के लिए रैसलमेनिया 33 से अच्छी कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती। रविवार रात को अमेरिकन अल्फा पर हमला करने वाले उसोज़ से अमेरिकन अल्फा बदला ले सकते हैं। #3 नेओमी बनाम एलेक्सा ब्लिस बनाम बैकी लिंच बनाम मिकी जेम्स (स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप) naomi-becky-lynch-mickie-james-and-alexa-bliss-1487049795-800 एलिमिनेशन चैम्बर पर सभी को हैरान करते हुए एलेक्सा ब्लिस को हराकर नेओमी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी। वैसे ये नेओमी के लिए अच्छी जीत थी क्योंकि वो NXT के दिनों से ख़िताब के पीछे थी। सबसे मजेदार बात है की अगर नाओमी अगले दो महीनों तक अपना ख़िताब बचाने में कायम हुई तो वे अपने होमटाउन, ऑर्लैंडो में हो रहे रैसलमेनिया 33 में चैंपियन के रूप में एंट्री करेंगी। पुरे मेनिया के समय नाओमी बनाम ब्लिस का फ्यूड चलता रहेगा, लेकिन इसमें और ज्यादा महिला शामिल करनी चाहिए। वहीं एलिमिनेशन चैम्बर पर बैकी लिंच ने मिकी जेम्स को हराकर, पे पर व्यू पर अपनी पहली सिंगल्स जीत दर्ज की। करीब महीने भर से लिंच और जेम्स सीधे तौर पर ब्लिस से जुड़ी थी और अब इन चारों एथेलीट के बीच फैटल 4 वे मैच कमाल की कहानी बनेगी। #2 जॉन सीना और निकी बेला बनाम द मिज़ और मरीस the-miz-vs.-john-cena-2-1487049706-800 जिन दर्शकों ने अफवाहें नहीं सुनी होंगी, उनके लिए ये बड़ी हैरानी की बात हो सकती है। लेकिन शायद रैसलमेनिया 33 के लिए जॉन सीना और उनकी गर्लफ्रेंड निकी बैला इक्कठा होकर द मिज़ और मरीस का सामना कर सकते हैं। जी हाँ, 16 वां ख़िताब जीतने के बाद मिज़ और मरीस से फिउड करना, जॉन सीना के लिए अजीब बात होगी। लेकिन शायद एलिमिनेशन चैम्बर पर इसी मैच की तैयारी की गयी थी। जब सीना ने एलिमिनेशन चैम्बर में मिज़ को एलिमिनेट किया तब बैकस्टेज मरीस और निकी बैला के बीच झगड़ा हो गया। मेनिया पर WWE टाइटलर मैच तय किया जा चूका है और ऐसे में वहां पर जॉन सीना का कोई काम नहीं है। इसलिए वो इस फिउड के साथ आगे बढ़ सकते हैं और यहीं पर इस दुश्मनी को खत्म कर दें। अगर आपने टोटल डिवास देखा होगा तो रिंग में निकी बैला को प्रोपोज़ करने के साथ वो उनके साथ टीम बनाकर मैच भी लड़ सकते हैं। #1 डीन एम्ब्रोज़ बनाम बैरन कॉर्बिन (इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप) dean-ambrose-vs.-baron-corbin-1487049739-800 जो दर्शक डीन एम्ब्रोज़ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर उन्हें ढीला कह रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि थोड़ा सब्र रखिए। इसके बाद एलिमिनेशन चैम्बर के बाद रैसलमेनिया 33 पर उनकी भिड़ंत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन से होगी। एम्ब्रोज़ और कॉर्बिन की भिड़ंत पहले देखी जा चुकी है। जब पिछले महीने एम्ब्रोज़ और द मिज़ की भिंड़त हो रही थी तब कॉर्बिन ने एम्ब्रोज़ पर हमला किया था। फिर एलिमिनेशन चैम्बर पर भी उनका आमना सामना हुआ और अब उन्हें रैसलमेनिया 33 की तैयारी करनी चाहिए। जब एम्ब्रोज़ ने कॉर्बिन ने एलिमिनेट कर दिया तब "द लोन वुल्फ" ने एम्ब्रोज़ पर जमकर हमला किया जिसकी वजह से मिज़ उन्हें एलिमिनेट करने में कामयाब हुए। एम्ब्रोज़, बैरन कॉर्बिन ने अपना बदला रैसलमेनिया पर लेना चाहेंगे और वहीं बैरन कॉर्बिन इस मैच के लिए तैयार होंगे क्योंकि इसमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर होगी। लेखक: ग्राहम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी