स्मैकडाउन लाइव के पास रॉ से ज्यादा टैग टीम्स हैं, लेकिन उनमें वो बात नहीं है जो रॉ के टैग टीम्स में है। इसका सबूत हमे एलिमिनेशन चैम्बर में हुए टैग टीम टरमोइल मैच में मिला जहां पर हर टीम आसानी से एलिमिनेट होते जा रही थी। केवल दो टैग टीम पर दर्शकों का ध्यान टिका रहा वो है द उसोज़ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस अमेरिकन अल्फा। इसे देखकर हमे चौंकने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि दोनों टीम, स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न को अपने कंधे पर आगे बढ़ा रही है। वहीं अमेरिकन अल्फा और द उसोज़ के बीच गहरी दुश्मनी शुरू नहीं हुई है और इसे शुरू करने के लिए रैसलमेनिया 33 से अच्छी कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती। रविवार रात को अमेरिकन अल्फा पर हमला करने वाले उसोज़ से अमेरिकन अल्फा बदला ले सकते हैं।
Edited by Staff Editor