जिन दर्शकों ने अफवाहें नहीं सुनी होंगी, उनके लिए ये बड़ी हैरानी की बात हो सकती है। लेकिन शायद रैसलमेनिया 33 के लिए जॉन सीना और उनकी गर्लफ्रेंड निकी बैला इक्कठा होकर द मिज़ और मरीस का सामना कर सकते हैं। जी हाँ, 16 वां ख़िताब जीतने के बाद मिज़ और मरीस से फिउड करना, जॉन सीना के लिए अजीब बात होगी। लेकिन शायद एलिमिनेशन चैम्बर पर इसी मैच की तैयारी की गयी थी। जब सीना ने एलिमिनेशन चैम्बर में मिज़ को एलिमिनेट किया तब बैकस्टेज मरीस और निकी बैला के बीच झगड़ा हो गया। मेनिया पर WWE टाइटलर मैच तय किया जा चूका है और ऐसे में वहां पर जॉन सीना का कोई काम नहीं है। इसलिए वो इस फिउड के साथ आगे बढ़ सकते हैं और यहीं पर इस दुश्मनी को खत्म कर दें। अगर आपने टोटल डिवास देखा होगा तो रिंग में निकी बैला को प्रोपोज़ करने के साथ वो उनके साथ टीम बनाकर मैच भी लड़ सकते हैं।