जो दर्शक डीन एम्ब्रोज़ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर उन्हें ढीला कह रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि थोड़ा सब्र रखिए। इसके बाद एलिमिनेशन चैम्बर के बाद रैसलमेनिया 33 पर उनकी भिड़ंत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन से होगी। एम्ब्रोज़ और कॉर्बिन की भिड़ंत पहले देखी जा चुकी है। जब पिछले महीने एम्ब्रोज़ और द मिज़ की भिंड़त हो रही थी तब कॉर्बिन ने एम्ब्रोज़ पर हमला किया था। फिर एलिमिनेशन चैम्बर पर भी उनका आमना सामना हुआ और अब उन्हें रैसलमेनिया 33 की तैयारी करनी चाहिए। जब एम्ब्रोज़ ने कॉर्बिन ने एलिमिनेट कर दिया तब "द लोन वुल्फ" ने एम्ब्रोज़ पर जमकर हमला किया जिसकी वजह से मिज़ उन्हें एलिमिनेट करने में कामयाब हुए। एम्ब्रोज़, बैरन कॉर्बिन ने अपना बदला रैसलमेनिया पर लेना चाहेंगे और वहीं बैरन कॉर्बिन इस मैच के लिए तैयार होंगे क्योंकि इसमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर होगी। लेखक: ग्राहम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी