#4 डीमन का फिर से उजागर होना
पिछले साल ठीक इसी समय चोटिल होने के कारण, WWE में फिन बैलर के भविष्य पर सवालिया निशान लगा है। वह यहां रहने वाले हैं इसमें कोई संदेह नहीं है और ट्रिपल एच के कारण उन्हें मौके भी मिलेंगे, लेकिन अपने आकार और अपील के कारण उन्हें वंचित होना पड़ सकता है।
WWE में बैलर को उनके रोमांचक 'रियल रॉक एन रोल' चरित्र के साथ शायद कभी भी उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितनी उन्हें न्यू जापान में मिली थी। WWE ने उनके डीमन चरित्र को उजागर करने में सफलता हासिल की है। उनके इस प्रयास के लिए वह तारीफ के हकदार हैं।
अब WWE उन्हें पुनर्वास करने की कोशिश कर रही है और उनके दानव चरित्र को कितना दिखाना है, इसमें काफी सावधानी बरत रही है। रैसलमेनिया में उनके इस भव्य एंट्रेंस की क्षमता फैन्स की प्रतिक्रिया से दस-गुना बढ़ जाएगी। अब सवाल यह है कि बैलर और क्या करने वाले हैं?