4 हॉर्सविमेंस बनाम 4 हॉर्सविमेंस
WWE में रोंडा राउजी के संभावित मैचों में से सबसे चर्चित जिसमें एक तरफ शार्लेट, साशा बैंक्स, बेली और बैकी लिंच वहीं दूसरी तरफ रोंडा राउजी, जैसमीन डुके, मरीना साफिर और NXT की शायना बैस्ज़लर होंगी। पिछले साल में यंग क्लासिक टूर्नामेंट में इस मैच के लिए चर्चा हुई थी, जिसे हार्सविमेंस बनाम हार्सविमेंस का नाम दिया गया। हमारे ख्याल से रोंडा इस मैच में जरुर शामिल हो सकती हैं।
Edited by Staff Editor