साल की शरुआत में रॉयल रंबल पीपीवी के बाद से ही रैसलमेनिया पीपीवी के लिए अफवाहों का दौर शुरु हो गया है। हालांकि रैसलमेनिया से पहले एलिमिनेशन चैंबर और फॉस्टलेन पीपीवी होने बाकी है। इन दोनों पीपीवी को रॉयल रंबल और रैसलमेनिया के बीच का एक स्टॉप माना गया है। हर साल की तरह साल के सबसे बड़े पीपीवी पर कई सारे शानदार मैचों की बुकिंग की जाती है।
हालांकि असली समस्या ये है कि हर साल कुछ मैच ऐसे होते हैं जिन्हें टीवी पर उतनी अटेंशन नहीं मिलती है जिसके वह हकदार होते हैं। आप पिछले साल केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के मैच को ही ले लीजिए। शानदार बुंकिग होने के बावजूद इस मैच को उतनी अटेंशन नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे रैसलमेनिया 34 के उन 5 मैचों की जिन्हें शायद उतनी अटेंशन नहीं मिलेगी जिसके वह हकदार होंगे।
रॉ विमेंस चैंपियनशिप
1 / 5
NEXT
Published 18 Feb 2018, 12:27 IST