Wrestlemania 34 के लिए डैनियल ब्रायन के लिए 5 प्रतिद्वंदी

e3b83-1513581519-500

जिस प्रकार की स्थितियां और टीज़र्स दिए गए उससे तो ये लग रहा है कि WWE डैनियल ब्रायन को जल्द ही रिंग में आने कि अनुमति दे देगा। उनमें अद्भुत क्षमता है, और अगर वो रिंग में वापसी नहीं करने वाले थे तो WWE इस प्रकार से उनके और शेन के बीच कुछ लड़ाई सरीखे अंश नहीं दिखाती। इस समय की हमारी जानकारी के आधार पर डैनियल अभी इनरिंग कम्पीटिशन के लिए सही घोषित नहीं हुए हैं, पर अगर वो रिंग में वापसी करने की अनुमति पा जाते हैं, तो ये हैं उनके संभावित प्रतियोगी:

Ad

#5 शेन मैकमैहन

अगर डैनियल वापसी कर रहे हैं तो हम उन्हें किसी फुल टाइम रैसलर के संग लड़ते देखना चाहेंगे, ना कि शेन मैकमैन के संग। इस बात में कोई दोराय नहीं कि शेन में अपार संभावनाएं है और वो एक अच्छा मैच देंगे क्योंकि उन्होंने ये सदैव साबित किया है, पर अब समय है कि डैनियल एक और ज़बरदस्त रैसलर से लड़ें, क्योंकि इन दोनों के बीच मैच सिर्फ उनके बीच हुए क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से है।

#4 कर्ट एंगल

c3fd9-1513582007-500

आपको वो एपिसोड याद होगा जिसमें डैनियल और कर्ट ने एक साथ आकर अपने ड्रीम मैचेज़ के बारे में बताया था। इस शो की सूत्रधार थी रैने यंग। कर्ट इस समय एक्टिव रैसलर हैं, और TLC पर शील्ड तथा सर्वाइवर सीरीज में रॉ के कैप्टन थे। वो लगातार रैसलिंग कर रहे हैं, और इस आधार पर ये भी उम्मीद की जा रही है कि अगर डैनियल भी क्लीयर हो जाते हैं तो ये दो टेक्निकल रैसलर्स बेहद अच्छा मैच लड़ेंगे, और ये मैच ही शो की टिकट्स बेच डालेगा।

#3 शिंस्के नाकामुरा

cf681-1513585259-500

नाकामुरा ने ब्रायन संग रूम साझा किया हुआ है, जिसका सीधा अर्थ है कि ये दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं। अगर नाकामुरा इस बात की वजह से ही ब्रायन से लड़ना चाहें कि उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस पर इतनी तेज काउंट क्यों किया तो किसी को आपत्ति नहीं होगी। ये बात भी तय है कि फैंस रैसलमेनिया 34 पर उनके और एजे स्टाइल्स के बीच एक मैच देखना चाहते हैं, पर उन्हें इस बात से गुरेज नहीं होगा अगर स्टाइल्स बनाम ब्रायन हो जाए।

#2 एजे स्टाइल्स

2e7f0-1513583340-500

स्पोर्टस इलस्ट्रेटेड को दिए साक्षात्कार में अपने ड्रीम अपोनेंट के बाबत ब्रायन का कहना था कि वो स्टाइल्स संग लड़ना चाहेंगे, क्योंकि वो सीना संग पहले लड़ चुके हैं। अब इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स ने अगर एक साथ एक रिंग में कदम रखा तो धमाल मचेगा। वैसे इसकी बानगी आप इस वीडियो से भी कर सकते हैं:

youtube-cover
Ad

#1 द मिज़

9b89e-1513583863-500

क्या आपको वो पल याद है जब इस तस्वीर तथा नीचे दिए गए वीडियो वाली घटना हुई थी। इस वीडियो के दौरान मिज़ ने डैनियल का अपमान किया था, पर उस समय ब्रायन कुछ नहीं बोल सके थे।

youtube-cover
Ad

अगर उन्हें अब क्लियर कर दिया जाता है, तो वो इस कहानी को आगे बढ़ा सकते हैं। इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 34 पर एक मैच हो सकता है, और उसके लिए किसी भी टाइटल की ज़रूरत नहीं है। मिज़ ने लगातार डैनिएल की मूव्ज चुराई है, और अगर वो इसके आधार पर भी कहानी बढ़ाना चाहे तो ऐसा कर सकते हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications