#4 कर्ट एंगल
आपको वो एपिसोड याद होगा जिसमें डैनियल और कर्ट ने एक साथ आकर अपने ड्रीम मैचेज़ के बारे में बताया था। इस शो की सूत्रधार थी रैने यंग। कर्ट इस समय एक्टिव रैसलर हैं, और TLC पर शील्ड तथा सर्वाइवर सीरीज में रॉ के कैप्टन थे। वो लगातार रैसलिंग कर रहे हैं, और इस आधार पर ये भी उम्मीद की जा रही है कि अगर डैनियल भी क्लीयर हो जाते हैं तो ये दो टेक्निकल रैसलर्स बेहद अच्छा मैच लड़ेंगे, और ये मैच ही शो की टिकट्स बेच डालेगा।
Edited by Staff Editor