#1 द मिज़
क्या आपको वो पल याद है जब इस तस्वीर तथा नीचे दिए गए वीडियो वाली घटना हुई थी। इस वीडियो के दौरान मिज़ ने डैनियल का अपमान किया था, पर उस समय ब्रायन कुछ नहीं बोल सके थे।
अगर उन्हें अब क्लियर कर दिया जाता है, तो वो इस कहानी को आगे बढ़ा सकते हैं। इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 34 पर एक मैच हो सकता है, और उसके लिए किसी भी टाइटल की ज़रूरत नहीं है। मिज़ ने लगातार डैनिएल की मूव्ज चुराई है, और अगर वो इसके आधार पर भी कहानी बढ़ाना चाहे तो ऐसा कर सकते हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor