# सैथ रॉलिंस
इस साल रॉयल रंबल मैच के दौरान रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट करके सबको चौंका दिया था। उसके बाद से इस मैच को कराने का एक महत्व बन जाएगा। साथ ही में फैंस को शील्ड के मेंबर्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि डीन एंब्रोज के चोटिल होने से पहले WWE इस साल के रैसलमेनिया के लिए यह प्लान बना रही थी कि रॉलिंस और एंब्रोज का मैच कराया जा सके। हालांकि अब वो मुश्किल ही नजर आ रहा है। इसके अलावा जब रेंस और रॉलिंस आमने सामने आएंगे, तो उसके लिए रैसलमेनिया से बड़ा मंच नहीं हो सकता और एंब्रोज की गैरमौजूदगी में रॉलिंस को भी इससे बेहतर विरोेधी नहीं मिल सकता।
Edited by Staff Editor