#4 द क्लब
अपने डेब्यू के दो साल बाद, द क्लब का WWE रन मिक्सड रहा है। उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जीता हुआ है और अब बैलर क्लब में जुड़ने से उन्हें एक नई दिशा मिली है। फैन्स को इस टीम से काफी उम्मीदें थीं और हमें लगता है कि उन्हें अंडरबुक किया गया है। लेकिन रैसलमेनिया में सब कुछ बदल सकता है।
द क्लब रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियनशिप जीत सकते हैं क्योंकि वे बेबीफेस हैं और रैसलमेनिया में हमेशा बेबीफेस ही जीतते हैं। उनके WWE रन में पहली बार हार्डकोर और कैजुवल फैन्स उन्हें जीतते हुए देखना चाहेंगे। उनके जीतने के बाद फैन्स को 'टू स्वीट' करते हुए देखना एक शानदार नजारा होगा।
क्या बैलर इनके मैच में अड़चन डालेंगे ताकि बैलर क्लब यह मैच जीते?
Edited by Staff Editor