#3 मैट हार्डी और ब्रे वायट
आपको यह नाम थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन हमें लगता है कि वायट और हार्डी में कई समानताएं हैं और इन्हें एक-दूसरे की जरूरत है। हम इन दोनों को एक साथ मिलकर टैग टीम गोल्ड के लिए लड़ते हुए देखना चाहते हैं और इसके लिए रैसलमेनिया से बड़ा मंच और कोई नहीं हो सकता।
द बार और इन दो अलौकिक शक्तियों के बीच का मैच एक फाइव-स्टार क्लासिक तो नहीं लेकिन बेशक काफी मनोरंजक होगा। यह मैच वायट और हार्डी के अभी के मैचों से ज्यादा अच्छा होगा। ब्रोकन यूनिवर्सल के दुसरे तत्वों के इस मैच में अड़चन डालने से यह मैच शानदार हो जाएगा।
Edited by Staff Editor