#1 ऑथर्स आॅफ पेन
रैसलमेनिया के बाद, NXT से रॉ या स्मैकडाउन लाइव पर कई सुपरस्टार्स जाते हैं। लेकिन हमें लगता है कि अगर ऑथर्स आॅफ पेन रैसलमेनिया 34 में अपना डेब्यू करें तो ज्यादा धमाल मचा सकते हैं। अगर वे अपने डेब्यू मैच में ही रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीत लेते हैं, तो इससे मिलने वाली प्रतिक्रिया देखने लायक होगी।
यह उन्हें ना सिर्फ रॉ के टैग टीम डिवीजन के शीर्ष पर पहुंचा देगा बल्कि इससे द बार को आने वाले महीनों में एक नये प्रतिद्वंदी के साथ झगड़ने का मौका मिलेगा। हमारी राय में, यह दोनों मेन रोस्टर में काफी तरक्की करेंगे। एलेक्सा ब्लिस और इलायस की तरह, ऑथर्स आॅफ पेन NXT से ज्यादा मेन रोस्टर में चमकेंगे।
तो, यह रही हमारी सूची। हमने इस सूची में टाइटस वर्ल्डवाइड को शामिल नहीं किया है क्योंकि हमें नहीं लगता है कि वह फैन्स के साथ जुड़ पाए हैं, और हम लगता है कि वे आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा होंगे।
लेखक - रिजु दासगुप्ता , अनुवादक - संजय दत्ता