रैसलमेनिया 19: बुकर टी बनाम ट्रिपल एच
ट्रिपल एच का 2003 WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप दौर, रैसलिंग के इतिहास का सबसे ख़राब दौर माना जाता है। स्कॉट स्टाइनर, केविन नैश और बुकर टी, रैसलिंग की दुनिया के कुछ चुनिंदा बड़े नाम थे, परन्तु ट्रिपल एच का प्रभुत्व इतना था कि इन सभी को लगातार निचले स्तर के सुपरस्टार के रूप में तवज्जो दी जा रही थी।
बुकर टी ने रॉ में बैटल रॉयल जीतते हुए, रैसलमेनिया के लिए टाइटल शॉट हासिल किया था। ट्रिपल एच ने इस पूर्व WCW चैंपियन का काफी दिनों तक मजाक भी उड़ाया। जिससे स्टोरीलाइन को मद्देनजर रखते हुए ऐसा प्रतीत होने लगा था कि रैसलमेनिया में बुकर टी को चैंपियनशिप के ख़िताब से नवाजा जाएगा।
बुकर टी की जीत लगभग तय थी, मगर आख़िरी लम्हे पर ट्रिपल एच के रवैये के कारण फैसले में बड़ा बदलाव कर दिया गया और अंत में ट्रिपल एच, बुकर टी के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड करने में सफल रहे।