WWE WrestleMania: 5 मौके जब विंस मैकमैहन ने चंद मिनटों पहले बदल दिया मैच का रिजल्ट

Enter caption

अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक

Ad
undertaker wrestlemania streak comes to an end at WM30

रैसलमेनिया 30 के उस लम्हे को कौन भूल सकता है जब ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक का अंत किया। पूरा रैसलिंग जगत इस परिणाम से हैरान रह गया था।

Ad

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच में अंडरटेकर की स्ट्रीक को 22-0 करने की योजना बनाई गयी थी। मगर यहाँ भी विंस मैकमैहन ने मैच शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले पूरी योजना ही बदल कर रख दी।

मैच का अंत उसी रूप में हुआ, जैसा कि मिस्टर मैकमैहन चाहते थे। कुछ रिपोर्ट्स का कहना था कि यह अंडरटेकर का आख़िरी मैच रहा, परन्तु ऐसा बिल्कुल नहीं था। संन्यास नाम के शब्द ने अभी भी 'द डैडमैन' से दूरी बना रखी थी।

उसके बाद अंडरटेकर सभी रैसलमेनिया 31 से लेकर रैसलमेनिया 34, सभी का हिस्सा रहे हैं। अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना को तीन मिनट के भीतर ही हार का स्वाद चखाया था।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications