इन मैचेज़ को मेन इवेंट में करवाकर कंपनी को भला क्या फायदा मिला?
Advertisement
रैसलमेनिया एक ऐसा शो है जहां विंस मैकमैहन के द्वारा मेन इवेंट चुनने में कई बार गलतियाँ हुई है। आप सब ये जानते हैं कि किसी भी शो का मेन इवेंट ही उसको बेचने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होता है।
एक तरफ जहां WWE ने रॉक बनाम स्टोन कोल्ड, हल्क होगन बनाम रैंडी सैवेज और अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स हमें दिया है तो वहीं ये हैं कुछ ऐसे मैच हैं जो रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर नहीं होने चाहिए थे:
5 ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन - रैसलमेनिया 25
2004 से 2009 के बीच ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन कई बार हो चुका था। इसमें केज मैच, कई लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच और स्ट्रीट फाइट्स शामिल हैं। इसके बावजूद एक मैच हुआ जिसमें ये दोनों आमने सामने थे।
इस मैच में आपकी दिलस्चपी बनी रहे इसलिए इस मैच में एक स्टिपुलेशन जोड़ी गई कि अगर ट्रिपल एच डिसक्वालिफाई हो जाते हैं तो वो टाइटल हार जाएंगे। इसका बिल्डअप इतना अच्छा था कि सब ये चाहते थे कि ट्रिपल एच रैंडी ऑर्टन की धुनाई करें।
इससे कोई लाभ नहीं हुआ क्योंकि कुछ वक्त पहले ही अंडरटेकर और शॉन माइकल्स का मैच 30 मिनट चला था।
इसे भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीज़ें जो Elimination Chamber 2018 में हो सकती हैं