4 हल्क होगन बनाम सिड जस्टिस - रैसलमेनिया 8
अब 80 के दशक में हल्क WWE तो रिक NWA के बड़े स्टार थे। ये किसी ने नहीं सोचा था कि इनके बीच कभी मुकाबला होगा, पर ये हुआ। अपने बॉस जिम हर्ड के साथ हुए एक विवाद की वजह से रिक ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया। इसके बाद WWE ने हल्क और रिक के बीच कई स्टेयरडाउन भी दिखाई। उस समय WWE के हाउज़ शो में लोग कम आ रहे थे इसलिए WWE ने इन दो रैसलर्स के बीच कई मैच करवाए पर कोई अंतर नहीं आया। लोग शो देखने नहीं आए। इस वजह से रैसलमेनिया के लिए प्रचारित हल्क होगन बनाम रिक फ्लेयर मैच रोक दिया गया। उसकी जगह हमें देखने को मिला सिड जस्टिस बनाम हल्क होगन और रिक फ्लेयर बनाम रैंडी सैवेज। एक तरफ जहां रिक का मैच अच्छा गया, वहीं हल्क का मैच एकदम बेकार था। अगर आपको ये बेकार नहीं लग रहा था तो ये पढ़िए: रैसलमेनिया का ये मैच डिस्क्वालिफिकेशन में खत्म हुआ था।