2 द रॉक बनाम जॉन सीना - रैसलमेनिया 29
Ad
2011-2012 के हर एपिसोड में ये बात कही गई कि रॉक तथा जॉन सीना एक बार का अद्भुत मैच है, पर जब रॉक उस पहले मैच को जीत गए तो अगले साल विंस ने रैसलमेनिया 29 पर इसे फिर से करवाया ताकि जॉन सीना ये मैच जीत जाएं।
अब ऐसे मैच एक बार ही अच्छे लगते हैं। बार बार होने से उनकी गरिमा कम हो जाती है और यही इस मैच के साथ हुआ क्योंकि इसे फैंस ने पसंद नहीं किया।
फैंस इसलिए भी पशोपेश में थे कि जब ये मालूम था कि सीना ही ये मैच जीतेंगे तो इसकी ज़रूरत क्या थी? सीएम पंक ने सही कहा था कि उन्हें इसमें जोड़कर एक ट्रिपल थ्रेट हो सकता था।
Edited by Staff Editor