1 बैम बैम बिगलौ बनाम लॉरेंस टेलर - रैसलमेनिया 11
Ad
जब पहला रैसलमेनिया हुआ था तब उसका मेन इवेंट था रोडी पाइपर और 'मिस्टर वंडरफुल' पॉल ऑर्नाडोर्फ बनाम हल्क होगन और मिस्टर टी। ये मैच और शो तो काफी अच्छा रहा, पर क्या ये 11 साल बाद भी अच्छा लगता? शायद नहीं। इसके बावजूद WWE ने 1995 के रैसलमेनिया 11 पर कम्पनी ने बिगेलौ और टेलर के बीच एक फाइट दिखाई। इस फाइट में बिगेलौ को वो मेन इवेंट पर जगह मिली जिसके वो हकदार थे और लॉरेंस टेलर ने सेलेब्रिटीज़ द्वारा दी जाने वाली सबसे अच्छी परफॉरमेंस दी। इस शो पर कुछ समय पहले ही शॉन माइकल्स और WWE चैंपियन कैविन 'डीजल' नैश एक उम्दा परफॉरमेंस दे चुके थे। लेखक: डेविड क्युलन अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor