ये 5 मेन इवेंट रोमन रेंस VS लैसनर 2 से बेहतर हो सकते हैं
Advertisement
रैसलमेनिया नजदीक आ रहा है, जहां लग रहा है कि मेन इवेंट में इस बार भी ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का सामना हो सकता है। लेकिन साल भर यहीं प्लानिंग की गई, जोकि फैंस दोबारा देखना शायद पसंद ना करें। क्या WWE की क्रिएटिव टीम आखिरी समय में फैंस के लिए कुछ चीज़े बदलेगी?
ये हैं वो 5 विकल्प, जिसे WWE यूनिवर्स देखना पसंद करेगी।
ब्रॉक लैसनर VS ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस साल भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने हाथ से यूनिवर्सल टाइटल को जीतने का मौका गंवा दिया। स्ट्रोमैन ने दिखाया कि मैच उनके लिए द बीस्ट से ज्यादा है, जहां इन दोनों का रिंग में हर बार मुकाबला होता है। रॉयल रंबल में भी, जब ब्रॉक ने केन पर हमला किया था, तब स्ट्रोमैन ने रिंग में चिल्लाकर कहा था "तुमने मुझ पर हमला नहीं किया।"
दरअसल स्ट्रोमैन को या तो हाल ही में ये बाद में ब्रॉक से कुछ बेहतर मिलेगा, जहां फैंस को रेंस VS लैसनर को मुकाबला भी देखने को मिल सकता है।