रैसलमेनिया नजदीक आ रहा है, जहां लग रहा है कि मेन इवेंट में इस बार भी ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का सामना हो सकता है। लेकिन साल भर यहीं प्लानिंग की गई, जोकि फैंस दोबारा देखना शायद पसंद ना करें। क्या WWE की क्रिएटिव टीम आखिरी समय में फैंस के लिए कुछ चीज़े बदलेगी? ये हैं वो 5 विकल्प, जिसे WWE यूनिवर्स देखना पसंद करेगी।
ब्रॉक लैसनर VS ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस साल भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने हाथ से यूनिवर्सल टाइटल को जीतने का मौका गंवा दिया। स्ट्रोमैन ने दिखाया कि मैच उनके लिए द बीस्ट से ज्यादा है, जहां इन दोनों का रिंग में हर बार मुकाबला होता है। रॉयल रंबल में भी, जब ब्रॉक ने केन पर हमला किया था, तब स्ट्रोमैन ने रिंग में चिल्लाकर कहा था "तुमने मुझ पर हमला नहीं किया।" दरअसल स्ट्रोमैन को या तो हाल ही में ये बाद में ब्रॉक से कुछ बेहतर मिलेगा, जहां फैंस को रेंस VS लैसनर को मुकाबला भी देखने को मिल सकता है।
ब्रॉक लैसनर VS फिन बैलर
फिन बैलर पहले रैसलर हैं जिन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें अपनी इंजरी की वजह से वो टाइटल खोना पड़ा। फिलहाल वो उसी टाइटल की तलाश में हैं, जो उन्होंने शायद कभी खोया ही नहीं था। वहीं एक अफवाह थी कि फिन बैलर का रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला हो सकता है, लेकिन विंस को लगा कि बैलर अभी इतने पर्याप्त नहीं है। दरअसल बैलर फैंस के पसंदीदा हैं और अगर उनका मुकाबला लैसनर के साथ होता है तो वाकई में ये शो बेहतरीन जाएगा, जैसे सर्वाइवर सिरीज में स्टाइल्स VS लैसनर का मैच गया था। लेकिन फैंस की मेजॉरिटी के मुताबिक वो दोबारा रेंस और ब्रॉक के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं।
ब्रॉक लैसनर VS शिंस्के नाकामुरा
हालांकि शिंस्के नाकामुरा VS स्टाइल्स का शो ज्यादा बेहतर हो सकता है, लेकिन वहीं द आर्टिस्ट VS द बीस्ट का मुकाबला सभी के लिए एक ड्रीम मैच लेकर आएगा। दरअसल शिंस्के और लैसनर ने IWGP के कई शो में एक दूसरे का सामना किया है। वहीं वो मैच मनिया मेन इवेंट के सबसे बेहतरीन मैच थे। लेकिन अगर नाकामुरा इस बार स्टाइल्स की जगह लैसनर को चुनते हैं, तो ये मुकाबला वाकई में फैंस के लिए शानदार मैच लेकर आएगा।
ब्रॉक लैसनर VS डेनियल ब्रायन
बहरहाल अगर ब्रायन VS लैसनर का मुकाबला हुआ, तो ये एक शानदार कहानी के रूप में आएगा। डेनियल काफी समय से WWE कि रिंग में रिंग प्रतियोगी के तौर पर वापसी करना चाहते हैं। लेकिन जब वो लड़ा करते थे, तब वास्तव में तालियों की गूंज सुनाई देती थी। ब्रायन की लैसनर के खिलाफ अपने स्टाइल में लड़ने की काबिलियत बिल्कुल अलग है। ब्रायन हमेशा अपने विरोधियों के खिलाफ लड़ने के लिए मशहूर माने जाते हैं। अगर उनका मुकाबला द बीस्ट के साथ हुआ, तो ये वाकई में फैंस के लिए सबसे दिलचस्पी और शानदार मैच देखने लायक होगा।
ब्रॉक लैसनर VS रोमन रेंस VS द अंडरटेकर
दरअसल अगर रेंस VS लैसनर के मुकाबले की उम्मीद कम लग रही है, तो इसका मतलब ये नहीं कि द बिग डॉग किसी खास मैच का हिस्सा बनने लायक नहीं है, उनकी रिंग के अंदर की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन और देखने लायक हैं, उन्होंने कई सारे शानदार मैच किए हैं। लेकिन ये मैच द अंडरटेकर और लैसनर के बीच होता है तो ये एक बेहतरीन स्टोरी और फिनोम के करियर की एंडिंग भी लेकर आएगा। इस स्टोरी में द अंडरटेकर के पास दो मैन के खिलाफ लड़ने का मौका है, जिन्होंने रैसलमेनिया में उनपर हमला किया था। लेकिन इस बार वो यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते हैं और रिंग में आखिरी बार अलविदा कहने से पहले अपने आपको साबित कर सकते हैं। लेखक- डीन स्टाल्हम, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया