ब्रॉक लैसनर VS फिन बैलर
फिन बैलर पहले रैसलर हैं जिन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें अपनी इंजरी की वजह से वो टाइटल खोना पड़ा। फिलहाल वो उसी टाइटल की तलाश में हैं, जो उन्होंने शायद कभी खोया ही नहीं था। वहीं एक अफवाह थी कि फिन बैलर का रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला हो सकता है, लेकिन विंस को लगा कि बैलर अभी इतने पर्याप्त नहीं है। दरअसल बैलर फैंस के पसंदीदा हैं और अगर उनका मुकाबला लैसनर के साथ होता है तो वाकई में ये शो बेहतरीन जाएगा, जैसे सर्वाइवर सिरीज में स्टाइल्स VS लैसनर का मैच गया था। लेकिन फैंस की मेजॉरिटी के मुताबिक वो दोबारा रेंस और ब्रॉक के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं।
Edited by Staff Editor