ब्रॉक लैसनर VS शिंस्के नाकामुरा
हालांकि शिंस्के नाकामुरा VS स्टाइल्स का शो ज्यादा बेहतर हो सकता है, लेकिन वहीं द आर्टिस्ट VS द बीस्ट का मुकाबला सभी के लिए एक ड्रीम मैच लेकर आएगा। दरअसल शिंस्के और लैसनर ने IWGP के कई शो में एक दूसरे का सामना किया है। वहीं वो मैच मनिया मेन इवेंट के सबसे बेहतरीन मैच थे। लेकिन अगर नाकामुरा इस बार स्टाइल्स की जगह लैसनर को चुनते हैं, तो ये मुकाबला वाकई में फैंस के लिए शानदार मैच लेकर आएगा।
Edited by Staff Editor