ब्रॉक लैसनर VS रोमन रेंस VS द अंडरटेकर
दरअसल अगर रेंस VS लैसनर के मुकाबले की उम्मीद कम लग रही है, तो इसका मतलब ये नहीं कि द बिग डॉग किसी खास मैच का हिस्सा बनने लायक नहीं है, उनकी रिंग के अंदर की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन और देखने लायक हैं, उन्होंने कई सारे शानदार मैच किए हैं। लेकिन ये मैच द अंडरटेकर और लैसनर के बीच होता है तो ये एक बेहतरीन स्टोरी और फिनोम के करियर की एंडिंग भी लेकर आएगा। इस स्टोरी में द अंडरटेकर के पास दो मैन के खिलाफ लड़ने का मौका है, जिन्होंने रैसलमेनिया में उनपर हमला किया था। लेकिन इस बार वो यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते हैं और रिंग में आखिरी बार अलविदा कहने से पहले अपने आपको साबित कर सकते हैं। लेखक- डीन स्टाल्हम, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor