WWE का सबसे बड़ा इवेंट है रैसलमेनिया, जो साल में एक बार होता है। WWE के फैंस इस इवेंट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल रैसलमेनिया 33 के बाद अब सभी की निगाहें रैसलमेनिया 34 पर टिकी हुई हैं। पिछले तीन साल से रोमम रेंस रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर नज़र आ रहे हैं। ऐसी संभावना है कि रोमन रेंस अगले तीन साल कर रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर नज़र आएंगे। इसके अलावा नाकामुरा और फिन बैलर के रुप में WWE के ऐसे सुपरस्टार है जो मेन इवेंट में नज़र आ सकते हैं। इसी कड़ी में हम रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर होने वाले 5 ऐसे मैच लेकर आए है जो हमें शायद अगले 5 सालों में देखने को मिले।
ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस
1 / 5
NEXT