कर्ट एंगल 5 रैसलमेनिया मैचेस का हिस्सा होते अगर वो TNA से नहीं जुड़ते

angle-cena-1484247406-800

पिछले कुछ सालों से कर्ट एंगल को कई नामों से जाना जाता है। वो WWE चैंपियन है, ओलम्पिक पदक विजेता हैं, और कई उन्हें महान रैसलर मानते है। आप चाहे उन्हें किसी भी नज़र से देखें, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि वो बिज़नेस के एक असरदार स्टार थे। कर्ट एंगल जितने समय WWE का हिस्सा रहे, उसमें उन्होंने अपने आप को एक आम रैसलर से ऊपर उठाकर WWE यूनिवर्स के एक करिश्माई रैसलर साबित किया। उन्होंने अपने आप को एक कॉमेडिक जीनियस से रैसलिंग मशीन में बदला, और यही वजह है कि आज भी उनके कई चाहनेवाले हैं। WWE ने उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में जगह देने की घोषणा की है, इसे सुनकर दर्शकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। लेकिन इसके साथ ही जब कर्ट एंगल ने TNA से जुड़ने की घोषणा की थी, तब हमें उनके WWE में कई संभावित मैचेस मिस करने पड़े। हालांकि दर्शक दोनों प्रमोशन के मैचेस देख सकते हैं, लेकिन WWE का कट्टर प्रसंशक अपने सुपरस्टार को WWE के सबसे बड़े मंच पर देखना चाहता है। वैसे आप इस बात से सहमत हों या ना हो, लेकिन हम यहां पर चर्चा कर रहे हैं कि 'अगर वो WWE में होते तो क्या होता ?' हम अपना ध्यान केवल कर्ट एंगल पर केंद्रित कर रहे है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए ये रहे पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता के लिए 5 रैसलमेनिया मैचेस, जिसका हिस्सा वो हो सकते थे अगर TNA से ना जुड़़ते। #5 जॉन सीना- रैसलमेनिया 23 ये कमाल की स्टोरी होती। डेट्रायट में सीना और शॉन माइकल्स की स्टोरी अच्छी थी, लेकिन उसी स्थान पर ये स्टोरी उससे कई गुना अच्छी होती। साल 2002 में सीना का पहला मुकाबला एंगल के खिलाफ ही हुआ था, और WWE की क्रिएटिव टीम इसी स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए एंगल को कंपनी का सबसे अच्छा रैसलर साबित कर सकती थी। ये मुख्य इवेंट, HBK के मुख्य इवेंट जितना ही बड़ा होता, और इससे कर्ट एंगल को एक बार फिर उनका रैसलमेनिया मेन इवेंट मिलता। यहां पर उभरते हुए स्टार के रूप में सीना की जीत होती, और इससे कर्ट एंगल को कोई नुकसान नहीं होता। उन दिनों एंगल को हार या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। उसी दौरान एक साल के भीतर उन्होंने कंपनी छोड़ दी। इसलिए यहां पर किसी की भी हार या जीत होती तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। लेकिन स्टोरी के लिए एंगल के विरोधी को इससे बहुत फायदा होता। #4 शेल्टन बेंजामिन - रैसलमेनिया 24 benjamin-1484247376-800 द गोल्ड स्टैंडर्ड बनाम द गोल्डमेडलिस्ट। टीम एंगल के सदस्य के रूप में शेल्टन बेंजामिन ने WWE यूनिवर्स के सामने अपने आप को एक बड़ा खिलाडी घोषित किया। लेकिन दुर्भाग्य से कभी भी ये पूर्व इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन उन ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच पाया, जिसकी हमे अपेक्षा थी। लेकिन अगर उन्हें एक अच्छा मैच मिलता तो आज परिस्थिति विपरीत हो सकती थी। एंगल बनाम शेल्टन का मैच ये काम कर सकता था। इसके साथ ही एंगल भी ये तथ्य साबित करने में सफल होते की शेल्टन उनके इनर सर्किल का हिस्सा होने लायक नहीं थे। इसके अलावा बेंजामिन का आत्मविश्वास बढ़ता, और साथ ही साथ उनका ग़ुस्सा भी। इसके साथ ही उनमें विद्रोह की झलक भी दिखाई देती। यहां पर एंगल की जीत होनी तय थी, और उन्हें 0-2 की बढ़त मिलती। आनेवाले समय में शेल्टन बेंजामिन कंपनी के टॉप पर पहुंचते और इसमें उनकी मदद उनके मेंटर कर्ट एंगल करते। अगर ये स्टोरीलाइन अच्छी नहीं है, तो कोई और अच्छी नहीं हो सकती। एक उभरते हुए सितारे से वो स्थापित रैसलर बन जाते। #3 क्रिस जैरिको - रैसलमेनिया 25 jericho-1484247311-800 एटीट्यूड एरा में कई बार इन दो स्टार्स की भिड़ंत हुई। इसलिए रैसलमेनिया के 25 वें संस्करण पर इन दोनों की दोबारा भिड़ंत देखने लायक होती। वो यहां पर इस बात का फायदा उठाते की वो बैकस्टेज भी दोस्त नहीं है। एंगल कह सकते हैं कि उन्हें जैरिको का "इंडी" स्टाइल पसंद नहीं है, वहीं जैरिको कह सकते हैं कि एंगल ने अपने ज़िन्दगी में सब कुछ हासिल कर लिया है। ये सब एक स्टोरीलाइन का हिस्सा होता, और इसे आगे बढ़ाने के लिए एंगल को बेबीफेस के रूप में दिखाया जाना चाहिए था। हील बनाम हील किसी और परिस्थिति में चल जाता, लेकिन साल के सबसे बड़े शो पर ये कारगर नहीं होता। यहां पर कर्ट एंगल की जीत होती क्योंकि उनके करियर को देखकर रैसलमेनिया पर वो ही जीत के हकदार हैं। जैरिको ऐसे रैसलर है, जिन्हें हार या जीत से फर्क नहीं पड़ता और वो हमेशा विरोधी को आगे करने की कोशिश करते हैं। इस मैच का रैसलिंग स्तर आसमान छूने लायक था। #2 सीएम पंक - रैसलमेनिया 26 punk-1484247272-800 इस मैच में रैसलिंग का स्तर सातवें आसमान पर होगा। कर्ट एंगल और सीएम पंक आग और पानी की तरह है, लेकिन फिर भी उनमें कमाल की इन रिंग टैलेन्ट है। दोनों मिलकर कई स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। इसकी शुरुआत नाराज़ एंगल को दिखा कर किया जा सकता है, जिन्हें मॉडर्न एरा के नए सुपरस्टार्स से घिन होती है। यहां पर पंक बेबीफेस होते, और फिर बाद में वो अपना बुरा रूप दिखाते। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर ये पंक का पहला शो होता, जैसा मिस्टेरियो के साथ पहले किया गया था। दर्शकों को इवेंट के बाकी शो के लिए उत्साहित रखने के लिए इस मैच को शो ओपनर भी रखा जा सकता है। पंक को यहां पर ताकतवर दिखा जा सकता है, लेकिन अंत में जीत एंगल की होगी। अगर रिंग में कर्ट एंगल जैसा प्रतिभाशाली रैसलर है, तो एक बार फिर यहां पर हार या जीत मायने नहीं रखती। ये बिल्कुल सच है। अब आया रैसलमेनिया का वो मैच जिसे देखने के लिए हम उत्साहित थे। #1 द अंडरटेकर - रैसलमेनिया 27 undertaker-1484247239-800 इस मैच का इंतज़ार पूरे WWE यूनिवर्स को था। 2006 में नो वे आउट बैक पर उनका मुकाबला हुआ था, जिसके बाद दर्शक नाराज़ हो गए की उनका मैच शिकागो के रैसलमेनिया पर क्यों नहीं किया गया। उल्टा यहां पर मार्क हेनरी को मौका दिया गया, जिससे दर्शकों की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया। यहां पर फैंटेसी बुकिंग काम आती। पांच साल बाद यही कहानी दोबारा सुनाई जा सकती थी। हालांकि ऐसा करने से ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच की बलि चढ़ानी पड़ती, लेकिन उनका मैच अगले साल मियामी में आयोजित किया जा सकता था। उसमें भी दर्शक इसी तरह प्रतिक्रिया देते। लेकिन यहां पर परिस्तिथियां दोनों रैसलर्स के अनुकूल होनी चाहिए थे। एंगल और डैडमैन लम्बे समय से इन रिंग क्वालिटी को आगे बढ़ा रहे है, और प्री मैच प्रोमो में डैडमैन को ये बात करते देखा जा सकता था, "उन्हें पता था ये दिन ज़रूर आएगा।" ये एक कड़ा मुकाबला होता और हम चाहते हैं कि यहां पर जीत कर्ट एंगल की हो। लेकिन फिर इसकी वजह से हमे बेहतरीन HHH और पंक के मैचेस देखने नहीं मिलते। लेकिन हम अपने ख्यालों में सोच सकते हैं कि एंगल ने टेकर की स्ट्रीक तोड़ दी।