कर्ट एंगल 5 रैसलमेनिया मैचेस का हिस्सा होते अगर वो TNA से नहीं जुड़ते

angle-cena-1484247406-800
#1 द अंडरटेकर - रैसलमेनिया 27
undertaker-1484247239-800

इस मैच का इंतज़ार पूरे WWE यूनिवर्स को था। 2006 में नो वे आउट बैक पर उनका मुकाबला हुआ था, जिसके बाद दर्शक नाराज़ हो गए की उनका मैच शिकागो के रैसलमेनिया पर क्यों नहीं किया गया। उल्टा यहां पर मार्क हेनरी को मौका दिया गया, जिससे दर्शकों की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया। यहां पर फैंटेसी बुकिंग काम आती। पांच साल बाद यही कहानी दोबारा सुनाई जा सकती थी। हालांकि ऐसा करने से ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच की बलि चढ़ानी पड़ती, लेकिन उनका मैच अगले साल मियामी में आयोजित किया जा सकता था। उसमें भी दर्शक इसी तरह प्रतिक्रिया देते। लेकिन यहां पर परिस्तिथियां दोनों रैसलर्स के अनुकूल होनी चाहिए थे। एंगल और डैडमैन लम्बे समय से इन रिंग क्वालिटी को आगे बढ़ा रहे है, और प्री मैच प्रोमो में डैडमैन को ये बात करते देखा जा सकता था, "उन्हें पता था ये दिन ज़रूर आएगा।" ये एक कड़ा मुकाबला होता और हम चाहते हैं कि यहां पर जीत कर्ट एंगल की हो। लेकिन फिर इसकी वजह से हमे बेहतरीन HHH और पंक के मैचेस देखने नहीं मिलते। लेकिन हम अपने ख्यालों में सोच सकते हैं कि एंगल ने टेकर की स्ट्रीक तोड़ दी।

App download animated image Get the free App now