ऐसे 5 मैच जिनके साथ WWE इस साल रैसलमेनिया पर जा सकता हैं
Advertisement
जैसा कि हम सब जानते है कि रोड़ टू रैसलमेनिया की शुरुआत परंपरागत रूप से रॉयल रंबल के इंवेट से होती हैं। इससे फैंस खुद के लिए मैचो का चुनाव कर पाते है न केवल यह भी जान लेते है कि कौन रैसलर टाइटल को डिफेंड करेगा या किसके लिए मेनिया के कार्ड फायदे के लिए होगा।
WWE चैम्पियनशिप के दूसरे हाथों में जाने के साथ, यूनिवर्सल टाइटल के उभरते नए दावेदार और रॉयल रंबल 2017 के विनर के ताज पहनने के बाद, हम यहां पर 5 ऐसे मैचो की बात करेंगे, जिनकी शुरुआत मुख्य रुप से रॉयल रंबल के इंवेट होने से हुई।
इन मैचो के सारांश के साथ हम इन मैचो के मैचअप और संभावित विजेता के बारें में भी बात करेंगें। अगर आप इनसे सहमत नहीं है तो नीचे कमेंट बाक्स में अपने विचार भेज सकते हैं, और साथ ही आप इसमें अपने विचारों को भेजते समय आप यह भी बता सकते है कि किस रैसलर का किससे सामना हो सकता है।
#1 केविन ओवंस Vs गोल्डबर्ग
जब तक वह कुछ हफ्तों में उन्हें स्मैकडाउन में से मूव करने के बारें में साचतें, रैंडी ऑर्टन की रंबल जीत के बाद यूनिवर्सल टाइटल की तस्वीर साफ हो चुकी हैं। रैसलमेनिया पर लैसनर के साथ गोल्डबर्ग ज्यादा प्रभावी लगेंगे, लेकिन वहां पर एक मैच, जिसके साथ कंपनी जाना चाहेगी, और यह मैच केविन ओवंस vs. गोल्डबर्ग के बीच हो सकता हैं। साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि यह आखिरी समय में तय हो।
गोल्डबर्ग की चुनौती के बाद इस टाइटल की प्रतिष्ठा और बढ़ जाएगी, और केविन ओवंस के लिए यह मेनिया कार्ड एक प्रमुख स्थान देगा। यह मैच चाहें जहां भी हो, इससे निश्चित तौर पर केविन ओवंस को फायदा जरुर मिलेगा, जब वह गोल्डबर्ग जैसे महान लैजेंड़ के साथ काम करेंगे।
इस मैच की बात करें तो अगर गोल्डबर्ग इस मैच में होंगे तो उन्हें इस मैच में जीत हासिल करनी होगी, उनकी कमर के चारों तरफ जब बेल्ट होगी, तो यह बेल्ट की प्रारंभिक अवस्था होगी। फिन बैलर और केविन ओवंस के पूरे सम्मान के साथ इस टाइटल को एक लैजेंड़ होल्डर की जरुरत है।